October 16, 2024

सूर्यग्रहण मेले का बहुत ही महत्व है और इसलिए वह इतनी दूर से स्नान दान करने के लिए आए हैं

0
Sponsored

आर पी डब्ल्यू न्यूज/ डिवीजन  ब्यूरो चीफ राजीव मेहता


कुरुक्षेत्र 25 अक्टूबर :-धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में आज लगने वाले सूर्य ग्रहण मेले को लेकर पूजा-पाठ हेतु श्रद्धालु जुटने शुरू सूर्यग्रहण से पहले ही लोगों ने पूजा पाठ करना किया शुरू| मुजफ्फरपुर से आए मणि शंकर झा ने कहा कि सूर्यग्रहण मेले का बहुत ही महत्व है और इसलिए वह इतनी दूर से स्नान दान करने के लिए आए हैं | मुजफ्फरपुर से आए नवीन कुमार ने भी कहा कि सूर्य ग्रहण अवसर पर स्नान का बहुत ही महत्व है कि वह यहां पूजा पाठ करेंगे तथा ग्रहण के समय दान पुण्य करेंगे|

Sponsored

सूर्य ग्रहण लगने के चलते सभी 12 राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में 25 अक्टूबर को लगने वाले सूर्य ग्रहण बारे विख्यात ज्योतिषाचार्य राजपुरोहित पंडित प्रेम कुमार शर्मा ने कहां की कुरुक्षेत्र में साय 4:25 से ग्रहण लगेगा | जबकि मोक्ष का समय 6:25 रहेगा उन्होंने कहा कि ग्रहण से 12 घंटे पहले सूतक लग जाता है जिसके चलते इस काल में खानपान व अन्य कई क्रियाएं वर्जित रहती है |

ज्योतिषाचार्य राजपुरोहित पंडित प्रेम कुमार शर्मा ने ग्रहण के चलते सभी 12 राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव बारे कहा की मेष राशि जातकों पति या पत्नी को कष्ट, वृष राशि जातकों के लिए ग्रहण सामान्य ,मिथुन राशि चिंता व्यय विलंब, कर्क राशि जातकों के लिए सामान्य, सिंह राशि के जातकों को धन लाभ, कन्या राशि धन हानि, तुला राशि जातकों को चिंता, वृश्चिक राशि के जातकों को धन हानि, धनु राशि जातकों को लाभ, मकर राशि जातकों के लिए ग्रहण सामान्य ,कुंभ राशि जातकों की कहीं ना कहीं अपमानित व मीन राशि जातकों को शत्रु भय सताएगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed