राजकीय रेलवे पुलिस की सीआईए ने राजस्थान से नशा तस्करी करने आए आरोपी को पकड़ा, पुलिस मुलाजिम को सप्लाई करने आया था नशा, मुलाजिम को भी किया गिरफ्तार
आर पी डब्ल्यू न्यूज / राजीव मेहता


अंबाला 8 नवंबर :- अम्बाला की राजकीय रेलवे पुलिस की सीआईए ने राजस्थान अफीम लेकर अम्बाला आ रहे एक व्यक्ति को पकड़ लिया है ! पुलिस ने राजस्थान निवासी शिव नारायण सहित अम्बाला पुलिस की नारकोटिक में तैनात एक मुलाजिम को भी पकड़ लिया है ! शिव नारायण ने ये नशीला पदार्थ अम्बाला में पुलिस मुलाजिम को देना था लेकिन पुलिस ने पहले ही इन्हे दबोच लिया ! जांच अधिकारी ने बताया कि अम्बाला पुलिस मुलाजिम ने क्रेटा गाडी सी आई ए स्टाफ पर चढाने की कोशिश की जिसमे मोटर साइकल भी टूट गया ! फिलहाल पुलिस ने अफीम तस्करी का मामला दर्ज़ कर दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है !

जीआरपी क़ी सीआईए स्टाफ ने राज्यस्थान के शिव नारायण को अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है ! आरोपी के कब्जे से 250 ग्राम अफीम व क्रेटा गाड़ी भी बरामद की है ! बताया जा रहा है कि पकड़ा गया पुलिस मुलाजिम ने जीआरपी कर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने के प्रयास भी किया है ! राजस्थान के शिव नारायण ने बताया कि वे राजस्थान ने खेती का काम करता है वहां के कृपाल सिंह ने उन्हें ये पैकेट देकर भेजा है और उसने कहा कि अम्बाला पहुँचने पर उसकी गाडी व् मोबाइल का नंबर दिया और कहा कि वहां पर क्रेटा गाडी खड़ी होगी जिसमे बैठ जाना ! शिव नारायण ने बताया कि जिसे ये सामान देना है उसे वे नहीं जानता ! उन्होंने बताया कि सफ़ेद गाडी के पास पहुँचने से पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरप्तार कर लिया ! शिव नारायण ने माना की क्रेटा वाले व्यक्ति ने पुलिस पर गाडी चढाने की कोशिश की जिसमे पुलिस का मोटर साइकल टूट गया !

सेवा, सुरक्षा और सहयोग का नारा देने वाली खाकी पर एक के बाद एक आरोप लग रहे हैं! राजकीय रेलवे पुलिस की सीआईए स्टाफ ने अफीम तस्करी के आरोप में नारकोटिक सेल अंबाला के एक मुलाजिम सहित अफीम तस्कर शिव नारायण को 250 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है! राजकीय रेलवे पुलिस क़ी सीएआई के मुलाजिमों पर गाड़ी चढाने का भी आरोप लगा है! दरअसल जीआरपी की सीएआई स्टाफ को सूचना मिली थी कि जिला झालावाड़ राजस्थान निवासी शिव नारायण सिंह अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर अफीम लेकर आने वाला है! वह हरियाणा और पंजाब में इसकी सप्लाई कर रहा है! सूचना मिलते ही जीआरपी की सीआईए ने चारों तरफ ट्रैप लगाकर राजस्थान से आने वाली गाड़ी पर नजर रखी! जीआरपी क़ी सीआईए स्टाफ के सब इंस्पेक्टर हवा सिंह ने बताया उन्हें सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर खड़ी सफेद रंग की क्रेटा गाड़ी में यह व्यक्ति को सप्लाई देगा! जैसे ही पुलिस वालों ने इन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपित नारकोटिक सैल में तैनात मुलाजिम ने गाड़ी को भगाने का प्रयास किया और सिपाही कृष्ण की मोटरसाइकिल को भी टक्कर मार दी लेकिन पुलिस ने मौके पर दोनों को 250 ग्राम अफीम सहित काबू कर लिया! फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है और इनका मेडिकल करवा दिया है!