October 17, 2024

कपालमोचन मेले में चली 70 स्पेशल बसें, रोडवेज हुआ धनी, 58 लाख का हुआ लाभ

0
Sponsored
आर पी डबलू समाचार / राजीव मेहता

यमुनानगर 11 नवंबर:-यमुनानगर में कपालमोचन मेले में रोडवेज विभाग धनी हो गया|करीब 4 दिन की बेहतर बस सर्विस में यमुनानगर रोडवेज विभाग के खजाने में करीब 58 लाख रुपए आए|तो दूसरी तरफ रोजाना के यात्रियों को कुछ परेशानियां भी हुई

उत्तर भारत के सबसे प्रसिद्ध कपालमोचन मेले का शानदार समापन हुआ|शानदार आयोजन के लिए प्रशासन के काम को जमकर सराहा गया| कपालमोचन मेले के लिए यमुनानगर रोडवेज विभाग के खास इंतजाम किए ताकि श्रद्दालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो| यमुनानगर से अलग-अलग डिपो की करीब 70 बसों को मेले में श्रद्दालुओं को सेवा के लिए लगाया गया इन चार दिनों में यमुनानगर रोडवेज को करीब 58 लाख का रेवेन्यू मिला है|


बालकराम, जीएम, रोडवेज विभाग, यमुनानगर

एक तरफ यमुनानगर रोडवेज विभाग की तरफ से मेले में बेहतर सर्विस दी, तो दूसरी तरफ कई रूटों पर यात्रियों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ा| जगाधरी बस स्टैंड पर यात्री घंटों-घंटों खड़े रहे यमुनानगर रोडवेज विभाग के जी एम ने माना की अगर बसों की संख्या और बढ़ाई जाए तो यात्रियों को और सहूलियत मिलेगी|

Sponsored

कई साल बाद यमुनानगर के कपालमोचन में रौनक लौटी|
क्योंकि कोरोना के चलते कई साल मेला नहीं हो पाया लेकिन इस बार प्रशासन की तरफ से पुख्ता प्रबंध किए गए वहीं मेले में आए देश के कोन-कोने से श्रद्दालुओं को बेहतर बस सर्विस मिली जिससे रोडवेज विभाग को भी फायदा हुआ|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed