रात सीआईए वन की टीम ने 50 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को बाइक सहित किया काबू
आर पी डब्लू न्यूज/राजीव मेहता

यमुनानगर 16 नवंबर:-यमुनानगर जिले को नशा मुक्त करने के लिए एसपी मोहित हांडा के निर्देशानुसार लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है देर रात सीआईए वन की टीम ने 50 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को बाइक सहित काबू किया है जो नशे की खेप को सप्लाई करने के लिए जा रहा था आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे रिमांड पर लिया जाएगा। पकड़ी गई समय की कीमत करीब तीन लाख बताई जा रही है।

इंचार्ज राकेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि गांव सारण की ओर से युवक बाइक पर सवार होकर नशे की खेप लेकर थाना छप्पर की ओर जाएगा गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर गुरमेज सिंह, एएसआई रवि प्रकाश, रणधीर विमल राजेश की टीम का गठन किया गया टीम ने अधोया की पोस्ट पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी कुछ देर बाद एक बाइक पर युवक आता दिखाई दिया जो टीम को देख भागने लगा लेकिन टीम ने उसे वहीं पर दबोच कर उसकी जांच की मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट सिंचाई विभाग के एसडीओ रामफल को बुलाया गया जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 50 ग्राम स्मैक बरामद हुई पूछताछ में जिसकी पहचान थाना छप्पर निवासी प्रदीप के नाम से हुई आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे रिमांड पर लिया जाएगा।
पकड़ी गई स्मेक की कीमत करीब 3 लाख रुपये:-
इंचार्ज राकेश राणा ने बताया कि पकड़ी गई स्मेक की कीमत करीब 3 लाख रुपये है। आरोपी से बाइक भी बरामद की गई है जिस पर वह नशे की खेप सप्लाई करता था। आरोपी पिछले 7 महीने से नशे की सप्लाई कर रहा था फिलहाल मामले की जांच पुलिस कर रही है प्राथमिक जांच में सामने आया कि इस मामले में भी तार यूपी से जुड़े हुए हैं। इंचार्ज ने बताया कि आरोपी की प्रॉपर्टी की भी जांच की जाएगी।