उपायुक्त विक्रम ने फरीदाबाद सेक्टर-12, लघु सचिवालय से गीता जयंती महोत्सव के प्रचार-प्रसार के लिए 50 गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
आर पी डब्लू न्यूज/ब्यूरो रिपोर्ट

फरीदाबाद 16 नवम्बर :-उपायुक्त विक्रम ने फरीदाबाद सेक्टर-12, लघु सचिवालय से गीता जयंती महोत्सव के प्रचार-प्रसार के लिए 50 गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गीता जयंती महोत्सव के तक पूरे शहर में प्रचार-प्रसार करेंगी। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस बार भी गीता जयंती महोत्सव का आयोजन बेहद ही शानदार तरीके से किया जाएगा। कुरुक्षेत्र में सबसे बड़ा भव्य आयोजन 19 नवंबर से 6 दिसंबर तक होगा और जिसके इसके साथ ही प्रत्येक जिला में भी जिला स्तरीय तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव आयोजित किए जा रहे हैं। तीन दिवसीय इस महोत्सव के दौरान विभाग, सामाजिक व धार्मिक संगठन अपनी-अपनी प्रदर्शनी बेहतरीन प्रदर्शन के लिए लगाएंगे। फ़रीदाबाद में आगामी 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव का आयोजन सेक्टर-12 स्थित कन्वेंशन सेंटर में किया जाएगा। पहले दिन 2 दिसम्बर को लोक कलाकारों और स्कूली बच्चों द्वारा

सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सामाजिक व धार्मिक संगठनों की प्रदर्शनी के साथ गीता जयंती महोत्सव का भव्य शुभारंभ होगा। दूसरे दिन 3 दिसम्बर को दूसरे दिन श्रीमद्भागवद्गीता पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान वक्ता गीता पर अपने-अपने विचार रखेंगे और तीसरे दिन 4 दिसम्बर को शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद जबसे प्रतिबंध हटा है तो इन सभी कार्यक्रमों में आमजन की जन-भागीदारी भी बढ़-चढ़ होगी।