October 15, 2024

किसानों को जागरूक करने के लिए सप्ताह में दो बार लगाए जाते है जागरूकता शिविर : कृषि विशेषज्ञ

0
Sponsored
आर पी डब्लू न्यूज/ अभिषेक ठाकुर

  • कृषि अधिकारियों ने किसानों को दिए आदमनी बढ़ाने के टिप्स
  • फसल के साथ बागवानी अपनाकर भी किसान बढ़ा सकते है अपनी आय
  • किसानों को जागरूक करने के लिए सप्ताह में दो बार लगाए जाते है जागरूकता शिविर : कृषि विशेषज्ञ
  •  किसानों का कहना : कृषि अधिकारियों द्वारा दी गई टिप्स — आमदनी बढ़ाने में साबित होगी फायदेमंद

भिवानी 16 नवम्बर:- प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी द्वारा किसानों की आय बढ़ाने व आर्थिक स्थिति सुधारने के अभियान के तहत किसानों को फसलों के साथ-साथ बागवानी अपनाने बारे भी जागरूक किया जा रहा है, ताकि किसान अपनी आय बढ़ाकर देश की उन्नति में सहयोग कर सकेें। इसी कड़ी में भिवानी के कृषि विज्ञान केंद्र में भी सप्ताह में दो बार जागरूकता शिविर आयोजित किए जा रहे है, जहां किसानों को फसलों के साथ अन्य व्यवसाय अपनाकर आय बढ़ाने बारे जागरूक किया जा रहा है।

कृषि विशेषज्ञ डॉ. मुरारीलाल

कृषि विशेषज्ञ डॉ. मुरारीलाल ने कहा कि किसान परंपरागत खेती के साथ-साथ बागवानी अपनाकर अपनी आय बढ़ा सकते है, इससे जमीन की उर्वरा शक्ति भी बढ़ती है। उन्होंने कहा कि किसान अन्य व्यवसाय डेयरी, मधुमक्खी पानी, मशरूम पालन, भेड़-बकरी पालन व मछली पालन के व्यवसाय को अपनाकर भी अपनी आय बढ़ा सकते है। उन्होंने बताया कि शिविर में किसानों को जानकारी दी जा रही है कि पानी की कमी या खराब गुणवत्ता वाले पानी में बेर, अनार व बेलगिरी बोकर किसान अच्छी आय ले सकते है। इसके अलावा नहरी पानी वाली क्षेत्र में किसान माल्टा या किन्नू बोकर भी बो सकते है।

Sponsored
किसान राजकुमार
किसान सतबीर

इस बारे में किसान राजकुमार, दर्शन व सतबीर ने बताया कि वे यहां जागरूकता शिविर में पहुंचे है तथा कृषि संबंधी आवश्यक जानकारी हासिल की है। उन्होंने बताया कि यहां कृषि विशेषज्ञों द्वारा किसानों की आय बढ़ाने संबंधी आवश्यक जानकारी दी गई है, जो कि उनके लिए काफी फायदेमंद साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed