यमुनानगर में बदमाशों के हौसले बुलंद, बढ़ती जा रही हैं जिले में छीना झपटी की घटनाएं
आर पी डब्लू न्यूज/राजीव मेहता


यमुनानगर 19 नवंबर:- यमुनानगर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं क्योंकि जिले में छीना झपटी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं । बदमाश महिलाओं खासकर बुजुर्ग महिलाओं को अपना निशाना बना रहे हैं । ताजा मामला यमुनानगर के कैंप के रंजीत कॉलोनी का है यहां पर सुदेश रानी नाम की एक अधेड़ की कान की बाली छीनकर बदमाश फरार हो गया । यह महिला अपने घर से पास में ही दुकान से दूध लेने के लिए निकली थी तभी उस बदमाश ने इस महिला के कान की बाली झपट ली लेकिन महिला ने होशियारी दिखाते हुए उस महिला की उस बदमाश की बाइक को पकड़ के रखा और शोर सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए ऐसे में वह बदमाश भाग निकलने में कामयाब रहा लेकिन उसकी बाइक को उस महिला ने नहीं छोड़ा , इसी जद्दोजहद में यह महिला नीचे गिर गई और उसे हल्की चोट भी आई है । आसपास के लोगों का कहना है कि आसपास के क्षेत्र में समैक का धंधा बढ़ता जा रहा है बेचने वाले और पीने वालों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई पुलिस नहीं कर रही है।

वही गांधी नगर एस एच ओ सुभाष का कहना है कि सूचना मिलते ही घटना की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे थे और महिला के ज्ञान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और इस बदमाश की बाइक भी जब्त कर ली गई है इसी के आधार पर इस बदमाश को बहुत जल्द पकड़ लिया जाएगा ।