अंबाला छावनी में बनाया जा रहा शहीद स्मारक

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट
अंबाला, 24 अप्रैल:- देश में अपनी तरह का अनूठा स्मारक होगा जिसमें स्वतंत्रता आंदोलन में हरियाणावासियों के योगदान को आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किया जाएगा ताकि शहीदों के जीवन और उनकी वीरता से युवा प्रेरणा ले सकें। इस स्मारक में तकनीक और इतिहास का अनूठा संगम होगा। शहीद स्मारक में इतिहास की जानकारियों को रोचक ढंग से प्रदर्शित करने के लिए आज दिल्ली में इतिहासकारों, जो शहीद स्मारक निर्माण समिति के सदस्य हैं, के साथ बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ अमित अग्रवाल ने की।डॉ अमित अग्रवाल ने कहा कि इस स्मारक में फोटोयुक्त पैनल लगाने के अलावा, लाईट एण्ड सांउड की मदद से इतिहास पूर्व समय से आज के आधुनिक हरियाणा की गौरव यात्रा को प्रदर्शित करने का प्रयास किया जाएगा। डॉ अग्रवाल ने कहा कि स्मारक में आने वाले दर्शकों को हरियाणा के समृद्ध इतिहास का पता चलेगा और यह एक प्रकार से ‘डेस्टीनेशन विजिट’ का सेंटर बनेगा। उन्होंने आशा जताई कि आगामी अक्तूबर तक यह स्मारक पूर्ण रूप से तैयार हो जाएगा और इसका लोकार्पण कर इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।