रैड लाईट पर भीख मांगने वाली छोटी बच्चियों के लिए शिक्षण संस्थान व होस्टल बनाये केंद्र व राज्य सरकारें : वीरेश शांडिल्य

आर पी डब्लू न्यूज़/ पी के सिंह भारतीय
विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख शांडिल्य ने दुर्गा अष्टमी पर कंजकों की पूजा कर की सरकार से बड़ी मांग झुग्गी झोपड़ियो में पलने वाली कंजकों की मुफ्त घर योजना लाएँ सरकारें यदि भ्रूण हत्या रोकनी है, शांडिल्य ने कंजकों के साथ गाएँ माता रानी के भजन
अंबाला 22 अक्टूबर: विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने एक बार फिर केंद्र व राज्य सरकारों को सलाह दी कि विज्ञापनों से या चंद डॉक्टरों को गिरफ्तार करने से भ्रूण हत्या नही रुकेगी बल्कि इसके लिए केंद्र व राज्य सरकारों को लोकसभा व विधानसभा में बड़े फैसले गरीब बच्चियों के लिए लेने होंगे। शांडिल्य ने आज दुर्गा अष्टमी पर दर्जनों कंजकों की परिवार सहित विधि विधान से पुजा की व कंजकों से आशीर्वाद ग्रहण किया। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि एसवाईएल पानी हरियाणा को न देने पर पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सरकार ने विधानसभा में फैसला लिया लेकिन केंद्र व राज्य सरकारों सहित किसी ने रेड लाईट पर भीख मांगने, छोटी कंजके जो गाड़ियों के शीशे साफ कर 5 रुपये या 10 रुपये मांगती है उनके बारे में किसी सरकार ने कभी कुछ सोचा। वीरेश शांडिल्य ने कहा या सिर्फ अष्टमी या नवमी पर एक ही दिन कंजकों को पूजने की परंपरा है उसके बाद वो कंजके नही रहती। शांडिल्य ने कहा पीएम मोदी की अच्छी सोच है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लेकिन वो विज्ञापन देने से या चंद डॉक्टरों को भ्रूण हत्या में जेल में डालने से कोख में बच्चियां मरना बंद नही होंगी केंद्र व राज्य सरकारों को बच्चियों के जीवन को सुरक्षित बनाने व उनके जन्म से लेकर शिक्षा विवाह तक का पूरा खर्च सरकारें करें तब भ्रूण हत्या रुक सकती है और जो बच्चियां देश मे रैड लाइट पर भीख मांग गुजरा कर रही झुग्गी झोपड़ी में पल रही है उनके परिजनों को एक कमरे का मकान सेट बनाकर दिया जाए व ओर उन बच्चियों के लिए शिक्षण संस्थान व होस्टल सरकार बनाये वहां सिर्फ ऐसी बच्चियां पढ़े जिनके माता पिता उन्हें भीख मांगने के लिए भेजते हैं और सारा खर्च केंद्र व राज्य सरकारें करें ।यदि पीएम मोदी चाहते हैं कोख में बच्चियां को माँ बाप न मारे तो सभी राज्यो के मुख्यमंत्रियों की मीटिंग बुलाएं नही भूर्ण हत्या न करने की मुहिम बंद कर दी जाए। और सरकारें इसमें बड़े बड़े उद्योगपतियों को भी अपने साथ जोड़े फिर देश मे बेटी नही मारी जाएगी । साथ ही शांडिल्य ने केंद्र सरकार तुरंत कानून पास करे कि यदि किसी राज्य में बच्चियां भीख मांग,गाड़ियों के शीशे साफ कर या पट्टे हुए कपड़े डाल गुब्बारे बेचती हैं तो उस राज्य के मुख्य सचिव व डीजीपी समेत जिला के डीसी जिमेवार होंगे व उन पर आपराधिक केस चलेंगे ओर शिकायत मिलते ही तुरंत सस्पेंड होंगे । तब न भ्रूण हत्या होगी न बच्चियों की ऐसी हालत फिर झुग्गी झोपड़ी की बेटियों को भी कोई किरण बेदी, पीटी उषा, लता मंगेशकर, इंदिरा गांधी प्रतिभा पटेल, रेखा हेमा मालिनी बनने से कोई नही रोक सकता। इस मौके पर वीरेश शांडिल्य ने दो भजन कंजकों को सुनाए माता जिनको याद करे वो लोग निराले होते हैं,माता जिनका नाम पुकारे वो किस्मत वाले होते हैं और दूसरा भजन सुनाया माँ ने किया रूप विकराल दांनव पकड़ पकड़ कर मारे। ये कंजके इस देश का भविष्य तो हैं ही बल्कि घरो का व समाज का संस्कार हैं।ये कंजके दुर्गा,काली, भी हैं। इस मौके पर हाईकोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन, श्रीमती पंकज , नीलम शर्मा, शिव रंजन, पारस शर्मा, भूषण शर्मा भी मौजूद थे ।