October 20, 2024

कृषि विभाग की विभिन्न स्कीमों का लाभ लेने के लिए‘मेरी फसल-मेरा ब्योरा’ पोर्टल पर पंजीकरण 31 तक करवाना जरूरी: डीसी

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/अभिषेक ठाकुर


भिवानी,जनवरी 19:-किसान स्वयं स्मार्ट फोन से या अटल सेवा केंद्र के माध्यम से करवा सकते हैं फसली पंजीकरणभिवानी, 19 जनवरी। डीसी नरेश नरवाल ने बताया कि कृषि एवं कल्याण विभाग द्वारा ‘मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल’ चलाया जा रहा है। उन्होंने किसानों का आह्वïन किया है कि वे अपनी फसलों का पंजीकरण 31 जनवरी तक मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर अवश्य करवाएं ताकि विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा सके। उन्होंने बताया कि योजनाओं के लाभ के साथ-साथ किसान अपनी फसल की ऊपज को अनाज मण्डी में बेचने की सुविधा प्राप्त कर सके। उन्होंने बताया कि किसान स्वयं स्मार्ट फोन से या अटल सेवा केंद्र के माध्यम से फसली पंजीकरण करवा सकते हैं। किसान को पंजीकरण करने पर स्थायी रजिस्ट्रेशन दिया जाएगा। उन्होंनेे बताया कि फसलएचआरवाइडॉटइन पोर्टल पर पंजीकरण करें। पंजीकरण करने पर किसान को 10 रूपए प्रति एकड़ के हिसाब से वित्तीय प्रोत्सान सहायता देने का प्रावधान किया गया है। पोर्टल पर पंजीकरण करने के बाद किसान को फसल बुआई से लेकर मंडी में बेचने तक की सुविधा मिलती है और कृषि विभाग द्वारा चलाई अनुदान आधारित योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी पोर्टल पंजीकरण जरूरी है।

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed