डीसी नरेश नरवाल ने दी राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकांमना

आर पी डब्लू न्यूज़/अभिषेक ठाकुर
भिवानी 24 जनवरी:-उपायुक्त नरेश नरवाल ने राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि हम अपने देश की बेटियों और उनकी उपलब्धियों को नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने लड़कियों के स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर अनेक प्रकार की पहल की हैं। बालिकाओं के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं क्रियान्वयन की जा रही है।डीसी श्री नरवाल ने बताया कि इन योजनाओं के परिणाम स्वरूप ही लिंगानुपात जो वर्ष 2014 में 876 था, बढकर अब 917 हुआ है। सुकन्या समृद्धि खाता योजना के तहत डाकघरों में खाते खोले जा रहे है। आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना के तहत अब तीसरी बेटी के जन्म पर भी 21 हजार रूपए की बीमा राशि का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत कोविड के कारण अनाथ हुई लड़कियों को 51 हजार रूपए की वित्तीय सहायता, लड़कियों के लिए अलग से कॉलेज निर्माण, छात्राओं की स्नातक स्तर पर ट्यूशन फीस माफ, आईटीआई में पढऩे वाली लड़कियों को प्रतिमाह 500 रुपये वजीफा, स्कूल व कालेज की छात्राओं के लिए रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा, बालिकाओं की सुरक्षा हेतू दुर्गा शक्ति रैपिड एक्शन फोर्स, गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह पर दी जानी वाली शगुन राशि बढ़ाकर 71 हजार रुपये सहित बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आदि अनेक योजना बालिकाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं।