October 21, 2024

एसडीएम मनीष कुमार फौगाट ने पाले से प्रभावित फसलों का जायजा लिया

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/अभिषेक ठाकुर


तोशाम, 24 जनवरी:-एसडीएम मनीष कुमार फौगाट ने मंगलवार को विभिन्न गांवों के खेतों में जाकर पाले से प्रभावित फसलों का जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम ने किसानों से भी बातचीत की तथा फसल खराबे के बारे में जानकारी ली।एसडीएम मनीष कुमार फौगाट मंगलवार को क्षेत्र के गांव खरकड़ी सोहान, धारण, दुल्हेड़ी, सुंगरपुर, कैरू, खापडवास, देवराला, धारवानावास, खारियावास, रिवासा, सागवान, तोशाम, ढाणीमाहू के खेतों में पहुंचे और पाले से प्रभावित फसलों का आंकलन किया। एसडीएम ने इस दौरान किसानों से मुलाकात करते हुए आश्वस्त किया कि प्रभावित फसलों का जायजा लिया जा रहा है।

Sponsored

उन्होंने कहा कि सम्बंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। खराबे की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारयों को भेजी जाएगी।एसडीएम मनीष कुमार फौगाट ने बताया कि पाले से प्रभावित फसलों के खराबे का अनुमान लगाने के लिए गांवो का दौरा कर फसलों का निरीक्षण किया जा रहा है।इस दौरान कृषि विभाग से एडीओ डॉ राकेश रोहिल्ला, राजस्व विभाग से कानूनगो राजेन्द्र सिंह, पटवारी सुनील कुमार, पटवारी राजेश कुमार सहित विभिन्न क़ानूनगो, पटवारी, सम्बंधित गांवों के किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed