महिला आईटीआई भिवानी मैं आयोजित हुआ दीक्षांत समारोह

आर पी डब्लू न्यूज़/अभिषेक ठाकुर

भिवानी 28 जनवरी:- उपायुक्त नरेश नरवल के मार्गदर्शन में स्थानीय महिला आईटीआई में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया| आयोजन में पास हुई छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए| इस मौके पर जेसीआई भिवानी सटार के अध्यक्ष अनिल बंसल व विजेंद्र कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए| इस दौरान उन्होंने छात्राओं को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कर्म महान है और कर्म करके ही मनुष्य अपने जीवन सत्र को ऊंचाइयों तक पहुंचा सकता है| इसलिए आपने इस संस्थान से जो सीखा है उसे अपना कर अपनी कर्मभूमि बनाएं|
दीक्षांत समारोह में आईटीआई प्रिंसिपल बलबीर सिंह ने कहा कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महिला से पास हुई 120 छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए हैं और हर ट्रेड में प्रथम द्वितीय व तृतीय आने वाली छात्राओं को सम्मान स्वरूप पुरस्कार भी दिए गए हैं इस मौके पर उन्होंने कहा कि व्यवसायिक ट्रेड को सीखने से स्वरोजगार करने व नौकरी में बहुत अवसर मिलते हैं| उन्होंने सभी से कहा कि अपने आसपास के क्षेत्र में जो भी छात्राएं इन व्यवसायिक ट्रेड में कोर्स करना चाहती है इस बारे जागरुक करें ।