March 15, 2025

जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक 31 को दोपहर 12 बजे

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/अभिषेक ठाकुर


-विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली करेंगे परिवादों की सुनवाई

-बैठक में रखे जाएंगे कुल 12 परिवाद

भिवानी, 29 जनवरी:- स्थानीय पंचायत भवन में 31 जनवरी को दोपहर 12 बजे जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली करेंगे। बैठक में कुल 12 परिवाद रखें जाएंगे।डीसी नरेश नरवाल ने बताया कि परिवेदना समिति की बैठक में रखे जाने वाले परिवादों में प्रताप सिंह एवं समस्त कालोनी निवासी गांधीनगर भिवानी का परिवाद जिला नगर आयुक्त, संदीप कौशिक पुत्र राजेश कौशिक निवासी कीर्ति नगर भिवानी का परिवाद पुलिस अधीक्षक भिवानी, सुधा पत्नी नरेन्द्र सिंह परमार अग्रसैन कालोनी भिवानी का परिवाद अतिरिक्त उपायुक्त, राकेश पुत्र धर्मपाल निवासी बामला-द्वितीय व भीम सिंह, मनीष व प्रार्थीगण भिवानी परिवाद अधीक्षक अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग भिवानी, पियूष गुप्ता पुत्र स्व. हनुमान प्रसाद गुप्ता भिवानी का परिवाद पुलिस अधीक्षक व सिविल सर्जन भिवानी तथा गणेशदास पुत्र स्व. जीसुख गांव बलियाली का परिवाद जिला शिक्षा अधिकारी से संबधित हैं।उपायुक्त ने बताया कि वार्ड नंबर 17 मौहल्ला वासीगण, नजदीक विश्वकर्मा धर्मकांटा गांव चांग का परिवाद जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, पूर्व सरपंच प्रदीप, मनबीर सिंह एवं समस्त ग्रामवासी तिगड़ाना का परिवाद अधीक्षक अभियंता, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, बालकृष्ण लक्ष्मी नगर भिवानी का परिवाद नगर परिषद भिवानी, हीरालाल पुत्र शेर सिंह प्राचार्य राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय बारवास का परिवाद पुलिस अधीक्षक तथा कृष्ण कुमार पुत्र सहीराम गांव दरियापुर एवं सूरजभान शर्मा पुत्र चंदगी राम शर्मा निवासी खरक कलां का परिवाद उप कृषि निदेशक से सबंधित है, जो कि बैठक में रखा जाएगा।

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *