डीसी गांव अलखपुरा में 26 अप्रैल को करेंगे विकास कार्यों की समीक्षा

आर पी डब्लू न्यूज़/अभिषेक ठाकुर
भिवानी, 25 अप्रैल :- उपायुक्त नरेश नरवाल 26 अप्रैल को बवानीखड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांव अलखपुरा में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान वे विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सरकार की योजनाओं की क्रियान्वयन करने व विकास कार्यों को लेकर जरूरी निर्देश भी देंगे।उल्लेखनीय है कि उपायुक्त को ग्राम संरक्षक स्कीम के तहत अलखपुरा गांव अलॉट है। डीसी द्वारा पहले भी गांव अलखपुरा का दौरा कर विकास कार्यों की समीक्षा की जा चुकी है। इसी कड़ी में उपायुक्त 26 अप्रैल को सांय साढ़े चार बजे अलखपुरा में जाएंगे। उपायुक्त द्वारा गांव में मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया जाएगा। इसके साथ-साथ परिवार पहचान पत्र आदि आमजन की समस्याओं की जानकारी ली जाएगी और संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए जाएंगे।उपायुक्त ने जनस्वास्थ्य विभाग, यमुना जल सेवाएं मंडल, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, पंचायती राज, पशु पालन, कृषि विभाग, राजस्व विभाग, पंचायती विभाग, खेल विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला प्रबंधक क्रीड और सीएससी प्रबंधक को अलखपुरा में अपने समीक्षा कार्यक्रम को लेकर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।