March 15, 2025

राष्ट्रपति के हाथों बेस्ट विद्यार्थी का अवार्ड पाकर अनिल कुमार ने मॉडल गांव दुल्हेड़ी की सफलता में जोड़ा नया अध्याय

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/अभिषेक ठाकुर


सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी का अवार्ड युवाओं के लिए बना प्रेरणा का स्त्रोत


तोशाम-भिवानी, 25 अप्रैल:- हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में सोमवार को आयोजित 25 वें दीक्षांत समारोह में देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गांव दुल्हेड़ी निवासी अनिल कुमार बुल्ला को वर्ष 2011 से 15 में बीएससी एग्रीकल्चर ऑनर्स पासआउट विद्यार्थियों में से बेस्ट विद्यार्थी के अवार्ड से नवाजा है। इससे हॉल ही में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा स्वच्छता को लेकर घोषित मॉडल गांव दुल्हेड़ी के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया है। अनिल कुमार फिलहाल लोहारू में मार्केट कमेटी में सचिव एवं कार्यकारी अधिकारी के रूप में सेवाएं दे रहा है। राष्ट्रपति द्वारा दिया गया यह सम्मान विद्यार्थियों के साथ-साथ अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए भी पे्ररणा का स्त्रोत बना है।
उल्लेखनीय है कि चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में सोमवार को 25 वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर व प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल मुख्य रूप से उपस्थित रहें। दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा डिग्री व सम्मान भेंट किया गया।
दीक्षांत समारोह में स्वच्छता के मामले मे कीर्तिमान स्थापित करने वाले गांव दुल्हेड़ी निवासी अनिल कुमार पुत्र रणबीर सिंह बुल्ला को वर्ष 2011 से 15 में बीएससी एग्रीकल्चर ऑनर्स पासआउट विद्यार्थियों में से बेस्ट विद्यार्थी के अवॉर्ड से नवाजा गया। यह न केवल गांव दुल्हेड़ी बल्कि आस-पास क्षेत्र व जिला के लिए गर्व की बात है। अनिल फिलहाल मार्केट कमेटी लोहारू में सचिव एवं कार्यकारी अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहा है, जो कि विद्यार्थियों के साथ-साथ अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए भी प्रेरणा का स्त्रोत है।
यहां हम बताते चले कि अनिल ने स्कूल से विश्वविद्यालय तक विद्यार्थी जीवन में शैक्षणिक के साथ-साथ खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढक़र भाग लिया। योगा में उसने ऑल इंडिया विश्वविद्यालय स्तर तक आयोजित प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया। हॉकी का भी वह डिफेंस का उम्दा खिलाड़ी रहा है। पढ़ाई के साथ-साथ एनसीसी में अनिल ने अनुशासन को जीवन में डालने के लिए एनसीसी को चुना और उसने ए गे्रड के साथ सी सर्टिफिकेट हासिल किया। इतना ही नहीं पवर्तारोहण में लाहौल स्पीति पहाड़ चढ़ाई में वह सर्वश्रेष्ठ ट्रेकर बना। मार्केट कमेटी में वर्ष 2019 में नियुक्त से पहले वर्ष 2016 में अपनी योग्यता के बल पर अनिल पीएनबी में एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर व वर्ष 2018 बागवानी विभाग में जेई के पद पर अपनी सेवाएं दे चुका है।
उन्होंने बताया कि राज्यपाल श्री दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल तथा कुलपति प्रो. बलदेव राज कंबोज की मौजूदगी में देश की राष्ट्रपति के हाथों सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी के अवार्ड से सम्मानित होना बेहद खुशी की बात है। यह सब कड़ी मेहनत के अलावा अभिभावकों व उनके गुरूजनों के मार्गदर्शन व आशीर्वाद से ही संभव हो पाया है।

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *