March 16, 2025

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने तोशाम रेस्ट हाऊस में साढ़े चार घंटे बैठकर 300 से अधिक लोगों की सुनी समस्याएं

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/अभिषेक ठाकुर


कृषि मंत्री ने तोशाम के रेस्ट हाउस लगाया अधिकारियों के साथ दरबार

कैरू के किसान गिरवर सिंह की फसल जलने व गांव खानक की बेदो देवी के मकान की मरम्मत के लिए दिए 50-50 हजार की आर्थिक सहायता

अधिकारी आमजन की समस्याओं का गंभीरता से करें समाधान: कृषि मंत्री

नागरिकों के समक्ष बिजली, पेयजल व सिंचाई आदि से संबंधित कोई समस्या नहीं रहने दी जाएगी: कृषि मंत्री

तोशाम/भिवानी, 01 मई:- प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने तोशाम के लोक निर्माण विश्राम गृह में जन-संवाद कार्यक्रम कर अधिकारियों के साथ दरबार लगाया। उन्होंने लगातार साढ़े चार घन्टे बैठकर 300 से अधिक लोगों की समस्याएं सुनी। जन- संवाद कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त नरेश नरवाल, पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बिजारणिया, जिला परिषद चेयरपर्सन अनिता मलिक, पूर्व विधायक शशिरंजन परमार, एसडीएम मनीष कुमार फौगाट सहित प्रशासन के आला अधिकारी उपस्थित रहे।जन-संवाद के दौरान कृषि मंत्री श्री दलाल के समक्ष ने तोशाम क्षेत्र के जन-प्रतिनिधियों ने गांवों में मूलभूत सुविधाएं निर्बाध रूप से मुहैया करवाने की मांग रखी, जिस पर कृषि मंत्री ने आश्वासन दिया कि गांवों में बिजली, पेयजल, नहरी पानी आदि की कमी नहीं रहने दी जाएगी। प्रदेश सरकार नागरिकों को बिजली, पेयजल आदि मूलभूत सुविधाएं देने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि गांवों में ई- लाइब्रेरी, गांव में गन्दे पानी की निकासी के लिए नालों का निर्माण करवाया जा रहा है। गांवों में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाए जाएंगे। कृषि मंत्री ने कहा कि नागरिकों के समक्ष मूलभूत सुविधाओं की कमीं नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी जन सेवक बनकर जनता की सेवा करें। जनता दरबारों का आयोजन कर नागरिकों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनता दरबार में आई समस्याओं को गंभीरता से समाधान करें। कोई अधिकारी इन समस्याओं के निदान में कोताही न बरतें।कृषि मंत्री जेपी दलाल ने अधिकारियों के साथ बैठ कर लगातार करीब साढ़े चार घंटे तक जनसमस्याओं की सुनवाई की। इस दौरान कृषि मंत्री ने करीब 3 सौ से अधिक समस्याओं की सुनवाई की, जिनमें तोशाम क्षेत्र के अलावा बवानी खेड़ा के लोगों ने भी मौके पर पहुंच कर अपनी समस्याएं जनता दरबार में रखी। कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि अधिकारी जनसेवक बनकर जन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र करना सुनिश्चित करें ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े व उन्हें सरकारी कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्णय अनुसार परिवार पहचान पत्र से वृद्धावस्था पेंशन, बीपीएल कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड आदि सुविधाएं पात्र परिवारों को स्वत: ही घर बैठे प्रदान की जाएंगी। इसके लिए पात्र लोगों को कहीं जाना नहीं पड़ेगा।उन्होंने कहा कि खुले दरबार में आई शिकायतों पर की गई कार्यवाही की अगली बैठक में समीक्षा की जाएगी। दरबार में आई समस्याओं की पालना रिपोर्ट भी ली जाएगी। उन्होंने कहा कि तोशाम क्षेत्र में बिजली, पानी, सडक़, शिक्षा, चिकित्सा व ग्रामीण विकास की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उनका प्रयास रहता है कि जरूरतमंद गरीब व्यक्ति को पारदर्शिता के साथ उसका हक मिले।कृषि मंत्री ने उपस्थित जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को गर्मी के मौसम को देखते हुए निर्देश दिए कि पेयजल के साथ-साथ पशुओं के पीने के पानी की व्यवस्था की जाए और सभी जलघरों के टैंक गांवों के तालाबों को पानी से भरवाया जाए। इसी प्रकार उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों को कहा कि निर्धारित स्ड्यूल के अनुसार बिजली आपूर्ति की जाए। इस दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों को दो से चार सप्ताह के अंदर समस्याओं का समाधान करने व उनकी पालना रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। जन संवाद कार्यक्रम में जिला परिषद के सीईओ मनोज दलाल, डिप्टी सीईओ आशीष मान, डीडीपीओ रविन्द्र दलाल, बिजली निगम के एसई रणबीर सिंह, जनस्वास्थ्य विभाग के एसई विक्रम सिंह, सिंचाई विभाग के एसई प्रदीप यादव, सिविल सर्जन डॉ.रघुबीर शांडिल्य, नायब तहसीलदार अशोक कुमार, कृषि उपनिदेशक डॉ.आत्माराम गोदारा, डीएचओ डॉ.देवीलाल, डीएफओ सिकन्दर सांगवान, एक्सईन अजय राठी, परमवीर सिंह, एक्सईएन राहुल शर्मा, बीडीपीओ सोमबीर कादयान, मंडल अध्यक्ष विक्की महता, मंडल अध्यक्ष राजपाल कड़वासरा, मंडल अध्यक्ष प्रदीप तंवर, पंचायत समिति प्रतिनिधि सोनू, सरपंच राजेश कुमार सहित कई कार्यकर्ता व विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, विभिन्न गावों के जनप्रतिनिधि व फरियादी मौजूद रहे।बॉक्सजन-संवाद कार्यक्रम अनेक लोगों के लिए हुआ वरदान साबितकृषि मंत्री जेपी दलाल का जन संवाद कार्यक्रम अनेक लोगों के लिए वरदान साबित हुआ। कृषि मंत्री ने विभिन्न लोगों ने आर्थिक मदद की गुहार लगाई तो उन्होंने आर्थिक मदद देने की घोषणा की। कृषि मंत्री ने विशेष रूप से कैरू के गिरवर सिंह की फसल जलने पर 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता व खानक की बेदो देवी के मकान की मरम्मत के लिए 50 हजार रूपये देने की घोषणा की। इसी प्रकार कई दिव्यांगों की पेंशन बनवाने आदि की समस्या का निदान किया।

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *