March 16, 2025

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सुनी लोगों की समस्याएं और अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/अभिषेक ठाकुर


-डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के भिवानी शहर में दो दर्जन से अधिक चाय-पानी के कार्यक्रमों ने लिया जनता दरबार का रूप

-विकास कार्यों के लिए लाखों रूपए देने की घोषणा

-उप-मुख्यमंत्री श्री चौटाला ने लोगों से सार्वजनिक भवनों व चौपालों का प्रयोग बच्चों की शिक्षा व सामाजिक उत्थान में करने का आह्वान किया


भिवानी, 18 मई:- हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला के वीरवार को भिवानी शहर में आयोजित हुए लगभग दो दर्जन से अधिक चाय पाने के कार्यक्रमों ने जनता दरबार का रूप लिया। कार्यक्रमों में श्री चौटाला ने लोंगों की समस्याएं सुनी और विकास कार्यों के लिए लाखों रूपए की घोषणा की। उन्होंने नागरिकों से आह्वïान किया कि अब समय को देखते हुए वे सार्वजनिक भवनों व चौपालों का प्रयोग बच्चों के शिक्षा क्षेत्र को लेकर ई-लाईब्रेरी स्थापित करने में प्रयोग करें ताकि समाज का उत्थान हो सके। श्री चौटाला ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों की बिजली, पानी, सडक़, पेंशन, सीवरेज से आदि अनेकों समस्याएं सुनी और उनके समाधान के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। कार्यक्रमों के दौरान उप-मुख्यमंत्री का फूल-मालाओं व पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।
हनुमान गेट स्थित बाबा नाथू नाथ मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने घोषणा करते हुए कहा कि करीब दो हजार गज जमीन जो 14 अप्रैल 1988 को तत्कालीन मुख्यमंत्री चौधरी देवी लाल ने डॉक्टर भीमराव राव अंबेडकर समिति को दी थी, उस जमीन को अब एक से ढेड़ महीने के अन्दर ही निशानदेही कर समिति को दिलाई जाएगी। लेकर जिला प्रशासन को आदेश दे दिए गए हैं। इसी प्रकार से दादरी गेट न्यू हाउसिंग क्षेत्र कार्यक्रम में दिव्यांग मीटू नारंग ने उप मुख्यमंत्री श्री चौटाला को बताया कि कौशल विकास निगम के तहत उसकी नियुक्ति घर से दूर दी जा रही है, इस पर श्री चौटाला ने अधिकारियों से बात कर उसको घर के नजदीक ज्वाइंनिग देने को कहा। इस दौरान श्री चौटाला ने डिजिटल लाईब्रेरी के लिए पांच लाख रूपए देने की घोषणा की। उन्होंने बावडी गेट स्थित अनुसूचित जाति के शमशान घाट की चारदीवारी के लिए एस्टिमेट बनाने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए। उन्होंने दक्ष प्रजापति समाज द्वारा आयोजित कार्यकर्म में धर्मशाला के अधूरे पड़े कार्य के लिए 11 लाख रूपए देने की घोषणा की। हनुमान ढ़ाणी जोहडी मन्दिर धाम कार्यक्रम में मंहत चरण दास ने श्री चौटाला का स्वागत किया। इस दौरान श्री चौटाला ने घोषणा करते हुए कहा कि कमरा उपलब्ध करवाने पर डिजिटल लाईब्रेरी की स्थापना करवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भक्ति या तो देवालयों में है या पुस्तकालयों में हैं। उन्होंने कहा कि दोनों ही शिक्षा प्रदान करने वाले हैं।
डिप्टी सीएम श्री चौटाला ने नागरिकों का आह्वïान करते हुए कहा कि वर्तमान समय में सार्वजनिक भवनों व चौपालों का प्रयोग विवाह आदि कार्यक्रमों में कभी-कभी होता है। ऐसे में इनमें यदि डिजिटल लाईब्रेरी आदि स्थापित की जाए तो इनका और भी अधिक सदउपयोग होगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य में सेवानिवृत अधिकारी, शिक्षक अपना सहयोग दें और एक दिन में कम से कम दो घंटे आवश्यक लगाएं तथा प्रतियोगिताएं परीक्षाओं बारे प्रशिक्षण देकर बच्चों को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि इन लाईब्रेरियों में सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें रखने का भी प्रावद्यान करें, इसके लिए धनराशि की कमी नहीं रहने दी जाएगी।
पीपली वाली जोहड़ी कार्यक्रम में लाईनपार क्षेत्र सूर्य नगर निवासियों ने डिप्टी सीएम को बताया कि वे 40 साल से यहां रह रहे हैं, लेकिन अब तक उनके यहां पीने के लिए पेयजल की लाईन नहीं डाली गई है, इससे नागरिकों को काफी परेशानी होती है। इस पर श्री चौटाला ने उसी समय जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मुख्यालय चंडीगढ़ उच्चाधिकारियों से फोन पर बात की और विभाग के जिलाधिकारियों को इसका एस्टिमेट शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए।
उप मुख्यमंत्री श्री चौटाला ने कहा कि कोरोना के चलते शहर में सीवरेज, सडक़, पेयजल आदि के विकास कार्य बंद से हो गए थे, लेकिन अब अधिकारियों को इन विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए जा चुके हैं। भिवानी शहर में भी गली निर्माण, सीवरेज, पेयजल, बिजली, पानी आदि के विकास कार्यो को भी जल्द पूरा करवाया जाएगा ताकि नागरिकों को किसी समस्या का सामना न करना पड़े।
उप मुख्यमंत्री श्री चौटाला ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में 950 लाईब्रेरी अलॉट की जा चुकी हैं और आने वाले 2024 के चुनाव तक प्रदेश के सभी गांवों में ई-लाईब्रेरी अलॉट कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में भी ई-लाईब्रेरी खोलने के प्रयास किए जाएंगे ताकि जरूरमंद बच्चों को अपने घर के नजदीक ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने की सुविधा मिले।
उप-मुख्यमंत्री श्री चौटाला ने टाययान पाना, कमला नगर, दादरी गेट, न्यू हाउसिंग बोर्ड, हनुमान गेट, कन्ही राम अस्पताल, पतराम गेट, हनुमान ढ़ाणी, पीपली वाली जोहडी, विकास नगर, इन्दिरा कॉलोनी, घंटाघर चौक , किरोड़ीमल मंदिर, हरजीकान चौक, सिटी पुलिस स्टेशन के नजदीक, खाड़ी मोहल्ला, अनाज मंडी, जीतू वाला जोहड, सेवा नगर के अलावा शहर में अनेक कार्यक्रमों में शिरकत की और लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होने कहा कि लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नही करने दिया जाएगा।

Sponsored


प्रदेश संगठन सचिव विजय सिंह गोठड़ा, जिला अध्यक्ष जोगेंद्र बागनवाला, दादरी जिला अध्यक्ष नरेश द्वारका, प्रदेशाध्यक्ष स्थानीय निकाय ईश्वर मान, अल्का आर्य, प्रदेश सचिव जितेंद्र शर्मा, उमेद गौरीपुर, जगदीश धनाना, रविंद्र पटौदी , यसवीर घनघस, अजीत तवर कृष्ण बजीना, सीताराम सिंगल रिशिपाल फोगाट, सुरेंद्र राठी, शंकर आहूजा ,सेठी धनाना, राजकुमार ओबरा, प्रदीप गोयल, कृष्ण बर्मा, जसवीर मुंढाल, रमेश ठेकेदार, मामन प्रजापति, मनोज यादव, राजू मेहरा ,सनी पहलवान, राजवीर तालु, बलराज चौहान, अमित नंबरदार, राजेंद्र कस्बा ,आजाद गिल, राजकुमार रतेरा, सुरेश बागड़ी, बबलू प्रजापति, बल्लू बामला, दीपक शिवाड़ा ,कपूर बाल्मीकि मदन यादव, सुरेंद्र किलका, अशोक सिहाग ,अवतार सांगवान, मेहर चंद सांगवान ,आशु बाल्मीकि, दयानंद ढिकाओ, बाली शर्मा, दीपक राठौड़, अजय कौशिक, गुड्डी लज्ञान , भानी देवी, सुनहरी देवी, हंसा साईं, दिलबाग तालु, उमेद बीडीसी ,ओमी राजपूत, सुगन पाल, सोमबीर ढाणीमाहू वीरेंद्र बापोड़ा ,कमलजीत यादव, निर्मला देवराला, सुनीता सिहाग आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *