हरियाणा सरकार द्वारा नशा मुक्ति के खिलाफ एक अभियान चलाया जा रहा है

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट
फ़तेहबाद/ टोहाना दिसंबर 30:-सभी गांव बिठमडा़ वासियों व आसपास क्षेत्रवासियों को सूचित किया जाता है कि हरियाणा सरकार द्वारा नशा मुक्ति के खिलाफ एक अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें नशा करने वाले भाइयों के पुनर्वास व नशा छोड़ने के लिए नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है । इसमें सरकार द्वारा हर संभव मदद की जा रही है गांव बिठमड़ा के सरकारी स्कूल में इस कार्यक्रम के लिए 1:00 बजे पब्लिक मीटिंग आयोजित की जा रही है इसमें हम सब भाई मिलकर बढ़ चढ़कर हिस्सा लें ताकि सरकार की हर संभव मदद की जाए । नशा छोड़ने के इच्छुक व अपना जीवन स्तर ऊंचा उठाने के इच्छुक भाइयों से अनुरोध है सरकार की इस पहल में बढ़-चढ़कर भाग ले ।

आज दोपहर 1:00 बजे हमारे गांव के सरकारी स्कूल(बड़ा स्कूल) में नशा मुक्ति अभियान के तहत आईजी श्री राकेश कुमार आर्य जी की टीम पहुंच रही है। नशा मुक्ति अभियान के तहत सभी ग्रामीणों को नशा के प्रति जागरूक किया जाएगा सभी ग्रामीणों से अनुरोध है निर्धारित समय पर सरकारी स्कूल में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे।