उपायुक्त जगदीश शर्मा ने अंतरराज्य जेआरसी कैंप की विजेता टीम को प्रमाण पत्र व ट्राफी देकर किया सम्मानित

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट
•राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की टीम ने कैंप में जीते 8 ईनाम, ओवर ऑल ट्राफी पर किया कब्जा
फतेहाबाद, 20 जनवरी:-भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, हरियाणा राज्य शाखा द्वारा कुरूक्षेत्र में आयोजित अंतरराज्य जेआरसी कैम्प में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, फतेहाबाद की छात्राएं व जेआरसी काउंसलर अंजु रानी के सानिध्य में प्रथम आठ ईनाम जीतते हुए कैम्प की ओवरऑल ट्राफी पर किया कब्जा। शुक्रवार को उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने छात्राओं को प्रमाण पत्र व ट्राफी के साथ सम्मानित किया।उल्लेखनीय है कि भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा, चंडीगढ द्वारा कुरूक्षेत्र में आयोजित अंतरराज्य जेआरसी कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें जिला फतेहाबाद से राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, फतेहाबाद की छात्राएं व जेआरसी काउंसलर अंजु रानी के सानिध्य में प्रथम आठ ईनाम जीतते हुए कैम्प की ओवरऑल ट्राफी पर किया कब्जा। इस कैम्प में छात्रा दीपिका, मुस्कान, लक्ष्मी, सबीना, मुस्कान रानी व लक्ष्मी रानी ने ग्रुप डांस, सोलो सॉन्ग, स्टार ट्राफी व बेस्ट जूनियर भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया।उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में सभी विजेताओं को ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि पूरी टीम इसी प्रकार से पढ़ाई के साथ-साथ रेडक्रॉस सोसायटी के कार्यक्रम में भी सामाजिक सेवा के लिए कार्य करते रहें। इस दौरान उपायुक्त ने शिक्षिका अंजू रानी को भी बधाई देते हुए कहा कि इस विद्यालय की लड़कियों को पढ़ाई के साथ-साथ रेडक्रॉस सोसायटी की गतिविधियों के बारे में भी तैयारी करवाते रहें और जिला, राज्य व अंतरराज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतू भेजते रहें।इस अवसर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव सुरेन्द्र श्योराण ने बताया कि जेआरसी गतिविधियां जो फतेहाबाद के लगभग हर स्कूल में चलती है। इस गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को प्राथमिक उपचार, होम नर्सिंग सहित हर परिस्थिति में आपदाओं से निपटने के लिए तैयार किया जाता है। इस मौके पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।