October 21, 2024

पोषण जागृति माह के तहत सीडीपीओ कार्यालय में पात्र स्लोगन व रेसिपी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट


रतिया, 30 जनवरी :-पोषण जागृति माह के तहत सोमवार को ब्लॉक स्तर पर महिला एवं बाल विकास कार्यालय रतिया में पोषण स्लोगन ओर रेसिपी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी सुपरवाइजर व आंगनवाड़ी वर्कर ने भाग लिया। इसके अलावा पोषण ब्लॉक कोर्डिनेटर नैन्सी ने वर्करों को पोषण के बारे में जागरूक किया।उन्होंने कहा कि किस तरह का आहार गर्भवती, धात्री और कुपोषित बच्चों को लेना चाहिए, जिससे की कुपोषण को दूर एवं एनीमिया मुक्त बनाया जा सके। महिलाओं को खानपान व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पोषण अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को खानपान पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए।

Sponsored

फल और सब्जियों को काटने से पहले अच्छी तरह से धोएं। महिलाओं, बच्चों व किशोरियों के विकास में महिला एवं बाल विकास विभाग की भूमिका अहम है। हर योग्य पात्र को विभाग की योजनाओं का फायदा उठाना चाहिए। इस प्रतियोगिता में विजेताओं के नाम भी निकाले गए। जिसमें रेसिपी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राज गांव कलोठा, दूसरे स्थान पर सरबजीत चिममों, तीसरे पर निर्मलजीत एमपी सौत्र व चौथे स्थान पर चंद्रकला हांसपूर ने अर्जित किया। स्लोगन प्रतियोगिता में सुलेखा रतिया ने प्रथम, दूसरे पर सरोज गांव खुनन, तीसरे पर सरला गांव फूला व चौथे स्थान पर नीरु रतिया ने अर्जित किया। इस अवसर पर सुपरवाइजर सोनू, मीशू, स्मेसता, सुशीला, गीता रानी, सुमन सहित अन्य आंगनवाड़ी वर्कर उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed