एसडीएम जगदीश चंद्र ने अपने कार्यालय में नपा अधिकारियों व रेहड़ी यूनियन के सदस्यों की बैठक बुलाई

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट

रतिया, 31 जनवरी:- उपमंडलाधीश जगदीश चंद्र ने मंगलवार को अपने कार्यालय में नपा अधिकारियों व रेहड़ी यूनियन के सदस्यों की बैठक बुलाई।उपमंडलाधीश ने यूनियन के सदस्यों को निर्देश दिए कि जहां पर रेहड़ी लगाने का चिन्हित स्थान है उस स्थान पर ही अपनी अपनी जगह पर रेहड़ी लगाए। उन्होंने कहा कि आप की ज़रूरत के अनुसार जो भी समस्या है, उनको समय रहते सुधार किया जाएगा। इस मौके पर पहुंचे रेहड़ी यूनियन के सदस्यों ने भी सहमति जताई। एसडीएम जगदीश चंद्र ने उन्हें आश्वस्त किया कि आगामी तीन दिन में आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि तीन दिनों के बाद भी चिह्नित स्थान से दूसरी जगह पर रेहड़ी लगाएंगे तो उस पर प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी।