नायब तहसीलदार राकेश कुमार काे सेवानिवृत्ति पर दी विदाई

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट

रतिया, 31 जनवरी:- नायब तहसीलदार राकेश कुमार ने मंगलवार को अपनी लगभग 28 साल की सफल सरकारी सेवा के उपरान्त सेवानिवृत्त हो गये। उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर विभाग के कर्मचारियों द्वारा एक विदाई पार्टी का आयोजन कर उन्हें भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर एसडीएम जगदीश चंद्र ने कहा कि राकेश कुमार ने नायब तहसीलदार के पद पर रहते हुए अच्छे कार्य किये, वे बड़े ही सरल, ईमानदार और कर्मठ अधिकारी रहे। लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए वे सदैव गंभीर रहते थे। उनकी सफल सेवानिवृत्ति से जहा खुशी है वहीं इस बात का दुख भी है कि उनकी सेवानिवृत्ति से उपमंडल प्रशासन को एक बढ़िया अधिकारी की कमी महसूस होती रहेगी। एसडीएम ने कहा कि नायब तहसीलदार के पद पर रहते हुए राकेश कुमार ने कभी भी शिकायत का मौका नहीं दिया।

इस अवसर पर मौजूद नायब तहसीलदार अरविंद यादव, नायब तहसीलदार राजेश खुराना, कानूनगो हरिसिंह, नायब तहसीलदार पत्नी रेखा त्यागी, बेटा आदित्य त्यागी, करनैल पटवारी, सुनील, मदन गुर्जर, सतीश, हरबंस समेत अन्य पटवारी व अधिकारी भी मौजूद रहे।गौरतलब है कि गांव कुराड़ तहसील बापोली राकेश कुमार 01 अगस्त 1995 को सरकारी सेवा में पटवारी के पद पर भर्ती हुए थे वे 2009 में कानूनगो व 2022 में नायब तहसीलदार बने।