ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं से छुपी हुई प्रतिभाएं आती है सामने : एसडीएम राजेश कुमार

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट
गांव भोडिया खेड़ा में दूसरा विशाल कुश्ती दंगल आयोजित
फतेहाबाद, 31 जनवरी :- गांव भोडिया खेड़ा के राजकीय उच्च विद्यालय के खेल प्रांगण में कुश्ती दंगल खेलकूद का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पुरूष व महिला की विभिन्न भार वर्ग में कुश्ती प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। खेलकूद प्रतियोगिता में फतेहाबाद के एसडीएम राजेश कुमार ने खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं से छुपी हुई खेल प्रतिभाएं सामने आती है। इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए। प्रदेश सरकार भी खेलकूद प्रतियोगिता को बढ़ावा दे रही है। अभी हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताएं दोबारा से शुरू करने की घोषणा की है। निश्चित रूप से ये प्रतियोगिताएं युवाओं की छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे लाने में सहयोगी होंगी। उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए अधिक अवसर और बेहतर माहौल दिया जाना चाहिए। एसडीएम राजेश कुमार ने कहा कि प्रदेश में खेलों के लिए सकारात्मक माहौल है और नई संस्कृति हरियाणा में विकसित हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों के प्रति उत्कृष्ठ माहौल बना है। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई खेल नीति अपना सकारात्मक रोल अदा कर रही है। खिलाडिय़ों को जहां पदक मिलने पर करोड़ों रुपये की नकद राशि से पुरस्कृत किया जाता है वहीं उन्हें नौकरियों में आरक्षण की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा खेल स्पर्धाओं व प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से चिन्ह्ति प्रतिभाओं को अच्छी सुविधाएं, कोच व माहौल उपलब्ध करवाने का कार्य किया जा रहा है ताकि वे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना अच्छा प्रदर्शन कर सके। इस अवसर पर जिला पार्षद बंटी गढ़वाल, कमल नंबरदार, भाल सिंह जांगड़ा, सरपंच कौशल्या देवी, अनिल गढ़वाल, छोटू राम साई, राजेश ढाका सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व खेल प्रेमी मौजूद रहे।