March 15, 2025

35 एकड़ में करवाया जाएगा गांव रसूलपुर में मेडिकल कालेज का निर्माण : देवेन्द्र सिंह बबली

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/मनोज कुमार


-रसूलपुर में मेडिकल कालेज निर्माण के लिए गणमान्य नागरिकों ने मुलाकात कर कैबिनेट मंत्री का जताया आभार

-जल्द ही सभी विकास कार्य धरातल पर आएंगे नजर : देवेन्द्र सिंह बबली

टोहाना, 1 फरवरी:- टोहाना विधानसभा क्षेत्र में मेडिकल व नर्सिंग कॉलेज सहित करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की मंजूरी दिलवाने पर टोहाना विधानसभा क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली से उनके निवास स्थान बिढाईखेड़ा में मुलाकात कर धन्यवाद व आभार जताया। उल्लेखनीय है कि 23 जनवरी को नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर आयोजित मधुर मिलन समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने टोहाना के रसूलपुर में मेडिकल कालेज और जाखल क्षेत्र में नर्सिंग कॉलेज बनाने सहित करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की घोषणा की है।विकास एवं पंचायत मंत्री श्री बबली ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा टोहाना विधानसभा के गांव रसूलपुर में मेडिकल कॉलेज के निर्माण की घोषणा करने के बाद क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। मेडिकल कॉलेज अभियान में लगे संगठनों व सदस्यों ने घोषणा का स्वागत करते हुए बुधवार को कैबिनेट से मुलाकात कर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली का आभार व्यक्त किया। टोहाना क्षेत्र में मेडिकल कालेज निर्माण के लिए गणमान्य लोगों का समूह कैबिनेट मंत्री के माध्यम से मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। कैबिनेट मंत्री ने एक जनसेवक की भांति मजबूत पैरवी करते हुए टोहाना में मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए निरन्तर प्रयास जारी रखे।कैबिनेट मंत्री श्री देवेन्द्र सिंह बबली ने मेडिकल कॉलेज के रूप में इतनी बड़ी सौगात टोहाना हल्का को देने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व उप-मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र में जो भी पुरानी मांगे थी उनको सबका विकास-सबका साथ के साथ जल्द पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव रसूलपुर में मेडिकल कालेज के निर्माण के लिए 35 एकड़ जमीन व जाखल में नर्सिंग कालेज व लड़कियों के कालेज के लिए साढ़े 12 एकड़ जमीन देने का काम किया, जिसको जल्द स्थानांतरण करके विभाग को आवंटित का दी जाएगी। उन्होंने कहा कि टोहाना में प्रस्तावित बस स्टैंड की जमीन भी अधिकृत की जा चुकी है और जल्द ही फंड ट्रासंफर कर निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जिन सडक़ों के निर्माण व सौंदर्यकरण के लिए जो भी घोषणाएं की गई थी, सभी का कार्य जल्द शुरू करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुरेवाला से टोहाना रोड तक की फाइल भी लगभग पूरी हो चुकी है और फरवरी अंत तक या मार्च महीने में काम शुरू करवा दिया जाएगा। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जो भी घोषणाएं की गई थी सभी निमार्ण कार्य बहुत जल्द पूरे करवाए जाएंगे, आने वाले बहुत कम समय में सभी काम धरातल पर नजर आएगें।कैबिनेट मंत्री से मिलने वाले गणमान्य नागरिकों में प्रवीण चौधरी, अजय गोयल, बंसी मेहला, राजेंद्र ठकराल, राजेंद्र संधु, सुभाष गोयल, बाबू राम मित्तल, बलबीर शर्मा, बिजेंद्र बंसल, सतभूषण, धर्मवीर, रमेश गोपाल, सूरेश शेखर, सुभाष माचरा, सुरेंद्र, डॉ. कैन्हया, कृष्ण, ज्ञानी राम, अशोक मैहता, अनिल, सुनील, नरेश जैन, राज वर्मा, टेक चंद, अजय, शमशेर, राधेश्याम, प्रवीण गोयल, दीपक जैन, अतुल, बनवारी, सतपाल, जोनी मैहता, संजय सपरा, अशोक गर्ग, सतीश पूरी, पवन खाबड़ा, नंदूलाल, राजेश, राम कुमार सैनी, सतनाम ठेेकेदार, डॉ. सचदेवा, सुशील, जोगी राम जैन, शशी भूषण, जीवन बंसल, बजरंग गोयल, कुलदीप सैनी, मनोहर सैनी, चुड़ीया राम गोयल, डीके सिंगला, डीपी गुप्ता, बलदेव ठेकेदार, दया प्रकाश, भूषण बंसल, दीपू गोयल, पवन भूकर, गगन, कमल जैन, महेंद्र सैनी, काका सैनी, खेतराज सैनी, प्रेम, नरसी, राजेश गोयल, राधेश्याम गर्ग, उमेश, डीपी गर्ग आदि शामिल रहे।

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *