March 15, 2025

लघु सचिवालय परिसर में कैंटीन व फोटोस्टेट के लिए खुली बोली 24 मार्च को

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट


टोहाना, 20 मार्च:- वित्त वर्ष 2023-24 के लिए माह अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक के लिए लघु सचिवालय परिसर टोहाना में फोटोस्टेट व कैंटीन की खुली बोली 24 मार्च को सुबह 11 बजे करवाई जाएगी। उपमंडलाधीश प्रतीक हुड्डा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी इच्छुक व्यक्ति निश्चित तिथि को पहुंचकर बोली दे सकता है। उन्होंने बताया कि बोलीदाता को निर्धारित बतौर धरोहर राशि 50 हजार रुपये बैंक ड्राफ्ट उपमंडल अधिकारी, टोहाना के नाम, रिहायशी प्रमाण पत्र सहित बोली से पूर्व जमा करवाकर शर्तों अनुसार बोली दे सकता है। एसडीएम ने बताया कि परिसर में फोटोस्टेट व कैंटीन की खुली बोली के लिए चार सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया है, जो कमेटी संलग्न शर्ते एवं कचहरी कम्पाउंर नियमानुसार निर्धारित तिथि को अपनी देखरेख में खुली बोली आयोजित करवाएगी। इसके अलावा अधिक जानकारी एवं शर्तों के लिए इच्छुक व्यक्ति नाजर कार्यालय उपमंडलाधीश टोहाना से संपर्क कर सकता है।

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *