शहीदी दिवस पर गांव पीलीमंदोरी में आयुष विभाग की ओर से लगाया जाएगा निशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट
फतेहाबाद, 20 मार्च:- राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में आयुष विभाग की ओर से 23 मार्च को शहीदी दिवस (भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव) के उपलक्ष्य में पंचायती धर्मशाला, पीलीमन्दोरी में विशाल निशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. मुकेश गोस्वामी ने बताया कि इस शिविर में आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, पंचकर्म व योग द्वारा जटिल बीमारियों जैसे एलर्जी, चर्मरोग, जोड़ों का दर्द, खांसी एवं सामान्य रोग, वृद्धों व महिलाओं से संबंधित रोगों व अन्य रोगों की निशुल्क जांच के साथ-साथ निशुल्क दवाईयां भी वितरित की जाएंगी।उन्होंने बताया कि शिविर में पंचकर्म व योग का जीवंत प्रदर्शन तथा औषधि द्रव्यों की प्रदर्शनी भी शिविर का मुख्य आकर्षण होंगे। इसके साथ-साथ कन्या भ्रूण हत्या को रोकने, घरेलू उपचार की जानकारी, खून की कमी दूर करने संबंधी सलाह, वृद्धों को होने वाले रोगों की रोकथाम व मातृ-शिशु स्वास्थ्य के बारे में विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जाएगी। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. मुकेश गोस्वामी ने आमजन मानस को शिविर में आकर स्वास्थ्य लाभ उठाने का आह्वान किया है।