October 15, 2024

विधायक लक्ष्मण नापा ने लधुवास व विभिन्न गांवों का दौरा कर खेतों में जाकर देखा फसलों का नुकसान

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट


रतिया, 26 मार्च:- विधायक लक्ष्मण नापा ने रविवार को लधुवास व मंहमदकी सहित विभिन्न गांवों का दौरा कर बारिश और ओलावृष्टि से खराब हो रही किसानों की फसलों के नुकसान की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ खेतों में जाकर बारिश से हुए नुकसान काे देखा। इस दौरान विधायक ने किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुनकर राजस्व विभाग के अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए। विधायक ने किसानों को भरोसा दिया कि सरकार किसानों के साथ है। विशेष गिरादावरी कराई जाएगी। जिनका नुकसान होगा उसे मुआवजा दिया जाएगा। विधायक लक्ष्मण नापा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे रतिया क्षेत्र के गांवों में फसलों का सटीक और सही आकलन करके ही नुकसान की रिपोर्ट भेजें ताकि किसानों को उनकी फसलों का सही मायने में पूरा मुआवजा मिल सके।

Sponsored

नुकसान की भरपाई के लिए सरकार फसलों का सर्वे करा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार हर किसान की फसल में हुए नुकसान का आकलन करके भरपाई करवाएगी। किसान अपनी फसल के नुकसान की जानकारी ई-फसल क्षतिपूर्ति पोर्टल पर दर्ज कर सकते हैं, ताकि खराब हुई फसलों का समय पर मुआवजा उन्हें दिया जा सके। इस दौरान रतिया एसडीएम जगदीश चंद्र, नायब तहसीलदार बलराम जाखड़, कानूनगो जगा सिंह, पृथ्वी सिंह, पंचायत समिति चेयरमैन केवल मेहता, संदीप कुमार, सुनील पटवारी, करनैल पटवारी, संरपच सुखजिद्रं सिंह, जगराज सिंह, हरजिद्रं सिंह नंबरदार, गुरनीत सिंह, जसवंत सिंह, सनी मंहमदकी, गुरतेज सिंह सहित विभिन्न गांवों से किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed