उपायुक्त जगदीश शर्मा ने टोहाना में एसडीएम व तहसील कार्यालयों का किया निरीक्षण

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट
अधिकारी व कर्मचारियों को कार्यालय में रिकॉर्ड को दुरस्त रखने के दिए निर्देश

टोहाना, 31 मार्च:-उपायुक्त जगदीश शर्मा ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी कार्यालय में रिकॉर्ड को दुरस्त रखे। कार्यालय में आने वाले नागरिकों के कार्य प्राथमिकता के आधार पर जल्द निपटान करे। उपायुक्त ने शुक्रवार को लघु सचिवालय व बीडीपीओ कार्यालय सहित विभिन्न सरकारी कार्यालयों का वार्षिक निरीक्षण कर अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम प्रतीक हुड्डा व नायाब तहसीलदार रमेश कुमार भी मौजूद रहे।उपायुक्त जगदीश शर्मा ने शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय, मार्केट कमेटी कार्यालय, खजाना कार्यालय, सिटी व सदर थाना सहित अन्य कार्यालयों का वार्षिक निरीक्षण किया। उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान कार्यालयों में रिकॉर्ड की जांच कर अधिकारियों को रिकार्ड पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालयों में रखे पुराने रिकार्ड को भी सही ढंग से रखने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि वे अपने-अपने कार्यालय को साफ व सुंदर बनाए रखें। कार्यालय को साफ सुथरा होने से कर्मचारियों की कार्य क्षमता व दक्षता बढ़ती है। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि समय पर कार्यालय में आए और आमजन के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर निपटाए।निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सिटी व सदर थाना में रिकॉर्ड की जांच करते हुए थाना इंचार्ज से थाने की व्यवस्था और थाने में आने वाली शिकायतों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान उपायुक्त जगदीश शर्मा ने बंदी गृह, हवालात महिला व पुरुष, रिकार्ड रूम, मूमैंट रजिस्टर, सशस्त्र कक्ष का भी निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर होने वाले कार्यों को जल्द से जल्द निपटाए। किसी भी कार्य के लिए नागरिकों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े। उन्होंने कहा कि कार्यालयों में विभिन्न कार्यों के लिए आने वाले नागरिकों के काम जल्द से जल्द निपटान किया जाए।