रतिया विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़े सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं लोगों को उपलब्ध करवाने के लिए अथक प्रयास जारी

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट
-चहुंमुखी विकास के लिए हलके में सरकार की तरफ से धन की कमी नहीं होगी : विधायक लक्ष्मण नापा
-रतिया विधानसभा क्षेत्र में 2506.09 लाख रुपये से बनेगी 26 सडक़ें
रतिया, 31 मार्च:- विधायक लक्ष्मण नापा ने बताया कि रतिया विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपये की धनराशि सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। रतिया विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए 2506.09 लाख रुपये से 26 सडक़ें बनेगी, जिसकी टेंडर प्रक्रिया प्रगति पर है। टेंडर अलाट होने पर जल्द ही कार्य शुरु हो जाएंगे। विधायक लक्ष्मण नापा ने कहा कि गांवों व शहर के विकास कार्यों के लिए पैसों की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि लोगों के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विभिन्न योजनाओं को लागू करके लोगों के सामाजिक-आर्थिक विकास में एक प्रमुख भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सडक़ कनेक्टिविटी मजबूत करने की दिशा में लगातार प्रयासरत हैं और इस दिशा में तेजी से काम चल रहे हैं। लोगों के विकास के लिए सरकार ने अनेक कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गांवों व शहर के चहुंमुखी विकास की रूपरेखा तैयार की गई है। सबका साथ-सबका विकास और हरियाणा एक-हरियाणवी एक की तर्ज पर प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में रतिया विधानसभा क्षेत्र भी विकास के मामले में अग्रणी पंक्ति में होगा। विधायक ने कहा कि रतिया विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़े सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं लोगों को उपलब्ध करवाने के लिए अथक प्रयास जारी है।