एसडीएम जगदीश चंद्र ने कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए अधिकारियों की ली बैठक

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट

रतिया, 24 अप्रैल:- उपमंडलाधीश जगदीश चंद्र ने कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए सोमवार को अपने कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों पर एसडीएम ने कहा कि लोगों को अब सावधान रहने की जरुरत है। जहां पर सौ से ज्यादा नागरिक है वहां पर मास्क का प्रयोग अवश्य करें, ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए पूरे प्रबंध किए हुए हैं। सभी तरह की दवाइयां उपलब्ध है। लोग खुद की प्रेरणा से कोरोना नियमों की पालना करें। किसी भी प्रकार के लक्षण नजर आएं तो तुरंत टेस्ट कराएं।एसडीएम जगदीश चंद्र ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्कूलों में पढऩे वाले छात्रों के लिए कोरोना संक्रमण बारे जागरुक करें। मास्क ही कोरोना के खिलाफ हमारी ढाल है, कोविड अनुरूप व्यवहार अपनायें और सुरक्षित रहें। बैठक में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी संदीप भारद्वाज, एसएमओ डॉ. भरत सिंह, मार्केट कमेटी सचिव मेजर सिंह, कार्यकारी खंड शिक्षा अधिकारी अवनीश गर्ग, सुपरवाइजर सोनू, सुशीला, सहायक सचिव निशांत, एसआई कुलदीप सिंह, जोगींद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।