लघु सचिवालय के सभागार में कुपोषण व एनीमिया से संबंधित समेकित नीति निर्धारण विषय पर कार्यशाला का आयोजन

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट
फतेहाबाद, 25 अप्रैल:- उपायुक्त मनदीप कौर की अध्यक्षता में मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में कुपोषण एवं खून की कमी से संबंधित समेकित नीति निर्धारण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में हरियाणा स्वर्ण जयंती वित्तीय प्रबंधन संस्थान द्वारा जिलाधिकारियों को कुपोषण व खून की कमी से संबंधित विषय बारे जागरूक किया गया।कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपायुक्त मनदीप कौर ने कहा कि कुपोषण एक वैश्विक स्वास्थ्य समस्या बन चुकी है जिसके अंतर्गत अंडर न्यूट्रिशन, ओवर वेट, मोटापा व पोषण संबंधित विभिन्न बीमारियां सम्मिलित है। लोगों में लौह तत्व की कमी से होने वाले एनीमिया की बीमारी भी आम पाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा महिलाओं व बच्चों में कुपोषण व खून की कमी की समस्या को दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, विकास एवं पंचायत विभागों के माध्यम से अलग-अलग योजनाएं चलाई जा रही है। इसके बावजूद फतेहाबाद जिला कुपोषण के मामले में हरियाणा के सभी जिलों में 15वें स्थान पर है। हमारा लक्ष्य इस जिला को प्रदेश में कम से कम 5वें स्थान पर लाने का है। इसके लिए सभी विभागों को एक साथ मिलकर कार्य करना होगा।उन्होंने कहा कि जिला फतेहाबाद में पांच वर्ष से कम आयु के लगभग 24 प्रतिशत बच्चे उम्र से कम हाइट के है जबकि 16 प्रतिशत बच्चों में वेट व ऊंचाई का अनुपात कम है। इसी तरह से 5 वर्ष से कम उम्र के लगभग 62 प्रतिशत बच्चे एनीमिया के शिकार है जबकि 15 से 49 वर्ष आयु वर्ग की 59 प्रतिशत गर्भवती महिलाओं में खून की कमी पाई गई है। लगभग 66 प्रतिशत किशोर लड़कियां खून की कमी से ग्रस्त है। उन्होंने कहा कि हरियाणा स्वर्ण जयंती संस्थान की वित्तीय प्रबंधन की इकाई द्वारा प्रदेश में कुपोषण व एनीमिया को दूर करने के लिए एकीकृत नीति बनाई गई है। इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए इसकी एक टीम जिला में आई हुई है।कार्यशाला को संबोधित करते हुए हरियाणा स्वर्ण जयंती वित्तीय प्रबंधन संस्थान की राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नीरू ने बताया कि संस्थान द्वारा विभिन्न जिलों में जो सर्वे किया गया है उससे यह नतीजे सामने आए है कि सभी विभाग अपने कार्यक्रमों को अपने स्तर पर अलग-अलग चला रहे हैं ।

जबकि इनका उद्देश्य एक ही है। यदि एक उद्देश्य को लेकर सभी संस्थानों की कार्य प्रणाली को एकीकृत किया जाता है तो कार्यक्रम के लक्ष्य आसानी से पूरा किया जा सकता है। आज फतेहाबाद जिला स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी पीछे है। इसे बेहतर बनाने के लिए सभी विभागों को आपसी तालमेल के साथ काम करना होगा।इस अवसर पर सीटीएम सुरेश कुमार ने कहा कि सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करें और महिलाओं व बच्चों में होने वाले खून की कमी व कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए एकीकृत रूप में कार्य करें। कार्यशाला में सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत, डीडीपीओ बलजीत चहल, डीईओ दयानंद सिहाग, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी कविता रानी, हरियाणा स्वर्ण जयंती वित्तीय प्रबंधन संस्थान के संयुक्त निदेशक मनोज गोयल, रिसर्च सहायक नम्रता शर्मा, शिवांगी गर्ग सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।