सूडान में फंसे भारतीयों की मदद के लिए विदेश मंत्रालय के कार्यालय में स्थापित किया गया है कंट्रोल रूम

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट
-24×7 घंटे किया जा सकता है कंट्रोल रूम में संपर्क : उपायुक्त मनदीप कौर
फतेहाबाद, 26 अप्रैल:- उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि सूडान देश की वर्तमान स्थिति को देखते हुए वहां पर रहने वाले भारतीयों की मदद के लिए विदेश मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली के जवाहर लाल भवन स्थित विदेश मंत्रालय के कार्यालय में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जो सूडान में भारतीय की सहायता के लिए 24×7 कार्य करेगा। जिला फतेहाबाद के यदि किसी व्यक्ति को सूडान में रहने वाले अपने परिजन अथवा दोस्त की किसी भी संदर्भ में सूचना का आदान-प्रदान करना है तो वे मंत्रालय के टोल फ्री नंबर 1800118797, हेल्पलाइन नंबर 011-23012113, 23014104, 23017905, व्हाट्सएप नंबर 9966291998 तथा ईमेल आईडी situationroom@mea.gov.in पर संपर्क कर सकता है।उपायुक्त मनदीप कौर ने आगे बताया कि विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (रेपिड रिस्पोंस सेल) सतीश कुमार सिवान को ओवर ऑल कॉर्डिनेशन के लिए नियुक्त किया गया है। उनका मोबाइल नंबर 8130912972 अथवा ईमेल आईडी js.rrc@mea.gov.in पर संपर्क किया जा सकता है।