March 15, 2025

जिला में 258 लोकेशन पर परिवार पहचान पत्र में डाटा अपडेट के लिए लगाए गए कैंप

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट


फतेहाबाद, 28 अप्रैल:- हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार उपायुक्त मनदीप कौर के मार्गदर्शन में परिवार पहचान पत्र से संबंधित फतेहाबाद जिले में 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक पीपीपी कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को जिला में 700 बूथों की 258 लोकेशन पर यह कैंप लगाए गए। इस कैंप में परिवार पहचान पत्र में लगभग 8000 जन्म तिथि, 7000 दिव्यांग वेरिफिकेशन, अन मैप फैमिली व असत्यापित फैमिली का डाटा पुश किया गया। शुक्रवार को लगाए गए विभिन्न कैंप में लगभग 970 परिवारों की जन्म तिथि वेरिफिकेशन व लगभग 680 परिवारों की दिव्यांग वेरिफिकेशन के डाटा अपलोड किए गए। फतेहाबाद जिले के नागरिक संसाधन सूचना कार्यालय के प्रोग्रामर संदीप कुमार व मुकेश ने परिवार पहचान पत्र का राजकीय उच्च विद्यालय अलीपुर बरोटा, राजकीय उच्च स्कूल कुलां व टोहाना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल जमालपुर शेखां आदि के स्कूलों में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परिवार पहचान पत्र से संबंधित डाटा को एकत्रित किया।

Sponsored

इस कैम्प में परिवार पहचान पत्र में अन्य त्रुटियों को भी दुरुस्त किया गया। फतेहाबाद जिले के नागरिक संसाधन सूचना विभाग के मैनेजर सुरेश कुमार ने बताया कि यह कैम्प 29 व 30 अप्रैल को जिले के हर गांव व वार्डों में भी लगाया जाएगा जिसमें परिवार पहचान पत्र का डाटा सत्यापित किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *