जिला की मंडियों से 95 प्रतिशत गेहूं की फसल का हुआ उठान

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट
फतेहाबाद, 10 मई:- जिला की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों में अब तक 43753 किसानों की छह लाख 10 हजार 568 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है। इसके साथ ही जिला में अब तक पांच लाख 79 हजार 769 मीट्रिक टन गेहूं की फसल का उठान किया गया है जो कि आवक का 95 प्रतिशत है।उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि जिला की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों में अब तक 43753 किसानों की छह लाख 10 हजार 568 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है। इसमें से खाद्य आपूर्ति विभाग ने 7590 किसानों की एक लाख 26 हजार 485 मीट्रिक टन, हैफेड ने 16249 किसानों की दो लाख 74 हजार 533 मीट्रिक टन, एचडब्ल्यूसी ने 6445 किसानों की एक लाख सात हजार 281 मीट्रिक टन व एफसीआई ने 13469 किसानों की एक लाख दो हजार 269 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है।उन्होंने बताया कि इसके साथ ही मंडियों व खरीद केंद्रों में रबी फसल का उठान कार्य भी निरंतर जारी है। जिला में अब तक पांच लाख 79 हजार 769 मीट्रिक टन गेहूं की फसल का उठान किया गया है, जिसमें खाद्य आपूर्ति विभाग ने एक लाख 22 हजार 261 मीट्रिक टन, हैफेड ने दो लाख 57 हजार 232 मीट्रिक टन, एचडब्ल्यूसी ने एक लाख 5 हजार 140 मीट्रिक टन व एफसीआई ने 95 हजार 136 मीट्रिक टन गेहूं की फसल का उठान किया है। जिला में किसानों की गेहूं की फसल निर्धारित समर्थन मूल्य 2125 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदी जा रही है।