मुख्यमंत्री मनोहर लाल वीसी के माध्यम से करेंगे जिला की स्वास्थ्य विभाग की आठ परियोजनाओं के उद्घाटन

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट
फतेहाबाद, 10 मई:- प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 11 मई वीरवार को सुबह 11.30 बजे जिला यमुनानगर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलों की स्वास्थ्य विभाग की करोड़ों रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इसी कड़ी में वे जिला फतेहाबाद में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी 16.23 करोड़ रुपये की आठ विकास परियोजनाओं का वीसी के माध्यम से उद्घाटन करेंगे। इस संबंध में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी ने बुधवार को लघु सचिवालय स्थित एडीसी कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली और कार्यक्रम को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं के विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास समारोह के मुख्यातिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल होंगे। वे जिला यमुनानगर से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलों की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला फतेहाबाद में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी आठ विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली, सांसद सुनीता दुग्गल, फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम, रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा व उपायुक्त मनदीप कौर की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। उन्होंने बताया कि जिला में 2.72 करोड़ रुपये से अपग्रेड हुई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भूथन कलां, 3.60 करोड़ रुपये से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हिजरावां कलां, 3.60 करोड़ रुपये से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खाबड़ा कलां, 4.91 करोड़ रुपये से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीघड़, 35 लाख रुपये से निर्मित सब हेल्थ सेंटर बोस्ती तथा 35-35 लाख रुपये की राशि से निर्मित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर नाढ़ोडी, हिम्मतपुरा व भिमेवाला का उद्घाटन किया जाएगा।