जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से राजकीय महाविद्यालय, भूना में रक्तदान शिविर का आयोजन

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट
उपायुक्त मनदीप कौर ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर किया रक्तदान शिविर का शुभारंभ
भूना, 10 मई:- जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से राजकीय महाविद्यालय, भूना में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी की अध्यक्षा मनदीप कौर ने रिबन काटकर इस शिविर का शुभारंभ किया। कैंप में महाविद्यालय के विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों द्वारा 25 यूनिट रक्तदान किया गया।महाविद्यालय की लाइब्रेरी में उपायुक्त मनदीप कौर ने रिबन काटकर व रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाते हुए उन्हें बैज लगाकर इस रक्तदान शिविर की शुरूआत की। इस मौके पर उन्होंने रक्तदान करने वाले विद्यार्थियों से परिचय भी प्राप्त किया। उपायुक्त मनदीप कौर ने कहा कि रक्तदान एक महान दान है, जिससे किसी जरूरतमंद व्यक्ति को जीवन दान मिलता है और देने वाले व्यक्ति के रक्त की पूर्ति कुछ ही समय बाद हो जाती है।उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर में कोई कमी नहीं आती। हर स्वस्थ मनुष्य को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। रक्तदान महादान होता है। रक्तदान से बड़ा कोई भी दान नहीं होता। रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि शरीर में नये रक्त का संचार होता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को जीवन में शुभ अवसरों पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान कर हम किसी जरूरतमंद व्यक्ति के जीवन को बचा सकते हैं।
राजकीय महाविद्यालय, भूना में रक्तदान शिविर के उपरांत विद्यार्थियों के लिए एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार के दौरान उपायुक्त मनदीप कौर ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को अनुशासन में रहकर मेहनत करने का और अपने जीवन को सार्थक बनाने का संदेश दिया। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए भी प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने होनहार व अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने विद्यार्थियों की समस्याओं को भी सुना और उनका समाधान करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र ज्याणी ने उपायुक्त मनदीप कौर को महाविद्यालय की उपलब्धियों बारे जानकारी दी।