March 15, 2025

एनएपीएस स्कीम के तहत प्रशिक्षु लगने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट


-इच्छुक आईटीआई पास विद्यार्थी अप्रेंटिसशिपइंडिया पोर्टल पर 21 मई तक कर सकते हैं अप्लाई

फतेहाबाद, 11 मई:- नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम (एनएपीएस) के तहत एक वर्ष के लिए प्रशिक्षु लगने के लिए जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय, फतेहाबाद द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक आईटीआई पास विद्यार्थी वेबसाइट www.apprenticeshipindia.org पर 21 मई तक अप्लाई कर सकते हैं।इस बारे जानकारी देते हुए विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय, फतेहाबाद में स्टेनोग्राफर-हिंदी ट्रेड पर आईटीआई पासशुद्धा प्रशिक्षु को रखा जाना है। चयनित प्रशिक्षु का प्रशिक्षण कार्यकाल एवं प्रशिक्षण भत्ता शिक्षुक अधिनियम 1961 के अनुसार देय होगा। अप्रेंटिसशिप के लिए स्टेनोग्राफर हिन्दी ट्रेड में एक सीट पर युवाओं की भर्ती की जाएगी। प्रवक्ता ने बताया कि नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम के अनुसार अप्रेंटिसशिप पर रखे जाने वाले एक वर्षीय डिप्लोमा धारक विद्यार्थियों को 7700 रुपये का मानदेय दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन हेतू ऑनलाइन वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट अप्रेंटिसशिपइंडिया डॉट ओआरजी पर 21 मई तक अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद पोर्टल को बंद कर दिया जाएगा और निर्धारित अवधि के बाद प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि ऑनलाइन अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच 24 मई को सुबह 9.30 बजे की जाएगी, जिसके लिए अभ्यर्थी को इस दिन अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रतियों के साथ लघु सचिवालय के तृतीय तल पर स्थित डीआईपीआरओ कार्यालय के कमरा नंबर 85 (स्थापना शाखा) में उपस्थित होना जरूरी होगा। निर्धारित तिथि के बाद उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को कोई मौका नहीं दिया जाएगा।

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *