गांव ढाबी खुर्द की गोशाला में आयुष चिकित्सा एवं योग शिविर का आयोजन

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट
फतेहाबाद, 11 मई:- आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आयुष विभाग के तत्वावधान में आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, ठूईयां की ओर से गांव ढाबी खुर्द की गौशाला में आयुष चिकित्सा एवं योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के इंचार्ज डॉ. विश्वजीत जांगड़ा ने आए हुए लोगों को आयुष पद्धति के बारे में एवं खानपान आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान मरीजों की जांच करके उन्हें आयुर्वेदिक दवाइयां दी गई। इस दौरान योग सहायक सतवीर व दिनेश ने मरीजों को योगाभ्यास करवाया तथा हर रोज योगाभ्यास करने की सलाह दी ताकि बीमारी से बचा जा सके। इस शिविर में फार्मासिस्ट ललित कुमार, योग सहायक सतबीर व दिनेश, आशा वर्कर अनीता, ममता, अशोक शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, भीम सिंह आदि मौजूद रहे।