March 15, 2025

राष्ट्रीय लोक अदालत में एस डी जे एम संतोष बागोटिया ने की रतिया में मामलों की सुनवाई

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज/ मनोज कुमार


फतेहाबाद/रतिया,13 मई। राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण के तत्वावधान में उपभोक्ताओं से संबंधित विचाराधीन मामलों को निपटाने के लिए शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत व्यवस्था के लाभों और पार्टियों के बीच आपसी समाधान एवं समझौते को ध्यान में रखते हुए उपभोक्ता मामलों के निपटारे किए गए। एसडीजेएम संतोष बागोटिया ने अध्यक्षता करते हुए कुल 230 मामलों में से 70 मामलों का आपसी सहमति से निपटारा किया। इस दौरान कुल 89600 रुपये का फाइन रिकवरी किया गया।
उन्होंने कहा कि न्यायालय पर बढ़ रहे मुकद्दमों की बोझ कम करने का एकमात्र उपाय लोक अदालत है, जो अपनी भूमिका बेखूबी निभा रहा है। शनिवार को आयोजित की गई इस अदालत में बैंक मामले, सिविल केस व अन्य लंबित मामलों की सुनवाई की गई। अतिरिक्त दीवानी न्यायाधीश (वरिष्ठ मंडल) साधिकार एवं उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी संतोष बागोटिया ने बताया कि लोक अदालत न केवल निवारण की तलाश के लिए एक कुशल विकल्प प्रदान करती है, बल्कि लंबित मामलों से संबंधित न्यायालयों के बोझ को कम करने में भी मदद करती है। लोक अदालत ने पिछले कुछ वर्षों में न केवल कानूनी व्यवस्था में बल्कि समाज में भी बदलाव के लिए एक महान उत्प्रेरक के रूप में काम किया है।

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *