October 20, 2024

जिला में पंचायत उपचुनाव 2023 के लिए मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन 08 मई को

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट


-11 मई तक दावे व आपत्ति दर्ज करा सकते हैं नागरिक : डीसी

गुरुग्राम, 01 मई:-राज्य चुनाव आयोग हरियाणा द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जिला में पंचायत उपचुनाव 2023 के तहत मतदाता सूची तैयार की जा रही है। भविष्य में जिला की 36 पंचायतों के 57 वार्डो में उपचुनाव करवाए जाने हैं। पंचायत चुनावों के दौरान विभिन्न कारणों से ये सीटें रिक्त रह गयी थी। मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन 08 मई को कर दिया जाएगा। इसके बाद 11 मई तक दावे व आपत्तियां दर्ज कराई जा सकेंगी।यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि यह मतदाता सूची जनवरी 2023 को विधानसभा मतदाता सूची को आधार मानकर तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन 08 मई को कर दिया जाएगा। इसके बाद यह आम नागरिकों के लिए उपलब्ध होगी। कोई भी नागरिक आगामी 11 मई तक इस मतदाता सूची के संबंध में अपने दावे तथा आपत्ति दर्ज करवा सकता है।इसके बाद डिस्ट्रिक्ट इलेक्ट्रोल ऑफिसर द्वारा दावे व आपत्तियों की सुनवाई 15 मई तक की जाएगी। अगर किसी नागरिक को डिस्ट्रिक्ट इलेक्ट्रोल ऑफिसर के फैसले पर आपत्ति है तो वह उस फैसले के खिलाफ 19 मई तक डीसी के समक्ष अपील कर सकता है। 25 मई तक डीसी कार्यालय द्वारा इन सभी अपील का निपटान किया जाएगा तथा उसके बाद 30 मई को यह मतदाता सूची अंतिम रूप में प्रकाशित कर दी जाएगी।उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया है कि वे 08 मई को हो रही ड्राफ्ट मतदाता सूची को अच्छी तरह से देख लें। निर्धारित समय तक अगर किसी ने अपनी आपत्ति तथा दावे दर्ज नहीं करवाए तो उसके बाद किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं की जाएगी।

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed