March 16, 2025

अनूसूचित आयोग के चेयरमैन उकलाना पंहुचें , भाजपा ने स्वागत किया

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/मनोज कुमार


हिसार(उकलाना सिटी),जनवरी 14:- हरियाणा राज्य अनूसूचित जाति आयोग ने चेयरमैन स. रविंद्र बलियाला चंडीगढ़ से रतिया जाते हुए उकलाना में हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के पूर्व चेयरमैन श्रीनिवास गोयल के आवास पर पंहुचे जहां उनका भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, नगरपालिका के चेयरमैन सुशील सिंगला, पंचायत समिति के चेयरमैन रविंद्र मलिक, वरिष्ठ नेता रामकेलाश कड़वासरा, मांगे राम बिश्नोई, संदीप पातड़ एवं जगदीश असीजा ने स्वागत किया।पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए आयोग ने कहा कि उनकी प्रदेश में अनूसूचित वर्ग के उत्पीड़न एवं शौषण की घटनाओं पर पैनी नजर बनी हुई है आयोग किसी भी सूरत में इस समाज का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि अनूसूचित वर्ग को लेकर सरकार द्वारा निर्मित कल्याणकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार सहन नहीं किया जाएगा और जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। आयोग ने कहा कि हम प्रदेश के हर कोने का दौरा करेंगे और अनूसूचित वर्ग को न्याय देने का काम आगे बढाएंगे।

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *