जिला स्तरीय सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक 31 मार्च को

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट
हिसार, 27 मार्च:-जिला स्तरीय सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक 31 मार्च को प्रात: 11 बजे लघु सचिवालय परिसर में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त उत्तम सिंह करेंगे।यह जानकारी देते हुए क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण सचिव सुनील कुमार ने बताया कि जिला स्तरीय सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मार्केटिंग बोर्ड, बिजली विभाग, वन विभाग, रैडक्रॉस, मार्केटिंग बोर्ड, लोक निर्माण विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को उपस्थित रहने की हिदायत दी गई है। बैठक में सडक़ सुरक्षा से संबंधित किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा करने के अतिरिक्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए जाएंगें।