राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट

हिसार, 27 मार्च:-राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुरेवाला में सोमवार को जिला कल्याण विभाग द्वारा छुआछूत व अस्पृश्यता पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह मालवाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।उन्होंने कहा कि ऐसे सेमिनारों का आयोजन होते रहने चाहिए ताकि विद्यार्थियों को समाज में फैली कुरीतियों बारे जागरूक किया जा सके। उन्होंने विद्यार्थियों से समाज के विकास में बाधा बनी बुराइयों को छोडऩे का भी आह्वïन किया। संस्थान के प्राचार्य महेंद्र सिंह धानिया ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए बच्चों को अस्पृश्यता के बारे में जागरूक किया। इस दौरान विद्यार्थियों की निबंध लेखन तथा भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित करवाई गई। विद्यार्थियों ने निबंध लेखन व भाषण प्रतियोगिता में महात्मा ज्योतिबा फुले, माता सावित्रीबाई फुले, डॉ भीमराव अंबेडकर, राजा राम मोहन राय तथा महात्मा गांधी के विचारों व योगदान से अवगत करवाया गया। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को विभाग की ओर से नगद राशि एवं सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सभी स्टाफ सदस्यों तथा छात्रों को छुआछूत जैसी बीमारी को जड़ से उखाड़ फेंकने की शपथ दिलवाई गई।
इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी विभाग से बलराज वर्मा, योगेश कुमार, रणवीर सिंह, सत्यवान, आनंद कुमार, रोहित राणा, व्रिक्रम, कुलदीप, सीमा सहित आईटीआई का स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।