डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के सम्मान में 5 मई को गांव बिठमड़ा में होगा सम्मान समारोह : श्रम मंत्री अनूप धानक

आर पी डब्लू न्यूज़/कुलदीप पातलान
श्रम मंत्री अनूप धानक ने बिठमड़ा में कार्यक्रम स्थल का किया दौरा
हिसार, 25 अप्रैल:-गांव बिठमड़ा में 5 मई को हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के सम्मान में ग्राम पंचायत बिठमड़ा की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसको लेकर ग्रामीण व ग्राम पंचायत द्वारा पूरे जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं।श्रम मंत्री अनूप धानक ने गांव बिठमड़ा में पहुंच कर कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और ग्रामीणों से कार्यक्रम को लेकर चर्चा की। श्रम मंत्री ने कहा कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के उप-मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार गांव बिठमड़ा में पहुंच रहे हैं और उनके स्वागत के लिए ग्रामीणों में पूरा जोश बना हुआ है। हजारों की संख्या में लोग इस सम्मान समारोह में पहुंचेंगे और नया इतिहास रचेंगे। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार में उकलाना हलके में कई बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी दी गयी और गांवों में विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपए की राशि भेजी गई, जिससे गांवों में विकास कार्य जारी है। उन्होंने पंचायत सदस्यों व ग्रामीणों के साथ सम्मान समारोह की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।सरपंच प्रतिनिधि कुलदीप धत्तरवाल ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आगमन को लेकर ग्रामीणों में पूरा जोश और उत्साह बना हुआ है। सम्मान समारोह में उप-मुख्यमंत्री बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रम मंत्री अनूप धानक करेंगे। ग्रामीण सम्मान समारोह की तैयारियों में जुट गए हैं। कार्यक्रम को लेकर जल्द ही कमेटियों का गठन किया जाएगा और जिम्मेदारी लगाई जाएगी।इस अवसर पर कुलदीप सरपंच, वाईस चेयरमैन हरीश गर्ग, जिला पार्षद प्रतिनिधि कमल कायत, होशियार सिंह, प्रदीप सहरावत, नफे सिंह, टेकाराम, बिराराम, मा. रामफल सहरावत, कपिल पंच, बलबीर पंच, बिंदर, ईश्वर सिंह, रामप्रताप शर्मा, कुलदीप पंच, राहुल, किताब सिंह, रामकुमार, नरेश पंच, शमशेर सिंह, गिलु राम, सुखदेव सिंह, जसबीर सिंह आदि मौजूद रहे।