March 15, 2025

कौशल विकास निगम के माध्यम से निजी संस्थानों व उद्योगों में भी युवाओं को उपलब्ध करवाया जाएगा रोजगार

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/कुलदीप पातलान


हिसार, 25 अप्रैल:- कौशल विकास निगम के माध्यम से सरकारी के साथ-साथ निजी संस्थानों व उद्योगों में युवाओं को अनुबंध के आधार पर रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा मंगलवार को उद्योगपतियों के साथ साथ आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत उपायुक्त उत्तम सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान यह बात कही। बैठक में मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्योगपतियों को कहा कि हरियाणा रोजगार कौशल निगम की स्थापना अनुबंध आधार पर होने वाली नियुक्तियों में पारदर्शिता लाने के लिए की गई हैं। रोजगार पोर्टल के माध्यम से सरकारी संस्थानों में अभी तक 1 लाख 6 हजार बिना किसी भ्रष्टाचार के पारदर्शी तरीके से अनुबंधित कर्मचारियों को नियुक्ति दी गई हैं। उन्होंने कौशल निगम पोर्टल का लाभ बताते हुए कहा कि इस से अनुबंधित कर्मचारियों की सैलरी उनके खाते में जाती है, साथ ही उनका हर महीने ईपीएफ, ईएसआई जमा होता है। इसके अतिरिक्त महिला कर्मचारी को मातृत्व अवकाश का भी लाभ मिलता है। उन्होंने सामाजिक उत्थान की बात करते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि सालाना 1 लाख 80 हजार रुपये से कम आय वाले प्रत्येक परिवार में एक व्यक्ति को रोजगार उपलब्ध करवाया जा सके, जिससें उनकी आय सालाना 1 लाख 80 हजार से अधिक हो जाए। उन्होंने उद्योगपतियों से आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने उद्योगों में अधिक से अधिक नौकरी हरियाणा के युवाओं को प्रदान करें, ताकि बेरोजगारी को कम किया जा सकें। उन्होंने बताया कि पोर्टल के माध्यम से उद्योग अपनी आवश्यकतानुसार मैन पावर की डिमांड कर सकते हैं। इसके लिए पोर्टल पर पंजीकृत युवाओं को शिक्षा, आयु, कौशल व क्षेत्र के आधार पर वर्गीकृत किया गया है, जिसे उद्योग को आवश्यकता अनुसार मैनपावर डिमांड करने मेंं आसानी हो सकें। उन्होंने कहा कि निवेशकों व उद्योगपतियों की हरियाणा पहली पसंद है, आने वाले समय में बढ़ते उद्योगों के साथ मैन पावर की डिमांड भी बढ़ेगी, जिसमें कौशल पोर्टल का मैन पावर डिमांड पूरी करने में अहम योगदान होगा। इसके अतिरिक्त स्किल इंडिया मिशन युवाओं में कौशल विकास हेतु पलवल में विश्वकर्मा कौशल विकास विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है। उन्होंने बताया कि हरियाणा रोजगार कौशल निगम से सरकारी संस्थानों में अनुबंध आधार पर कर्मचारियों की नियुक्ति प्रदान की जाती है। हरियाणा सरकार द्वारा पोर्टल से अब निजी संस्थाओं/उद्योगों में अनुबंध के आधार पर नियुक्ति की जाएगी।

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *