गांव डाया गौशाला में कार्यक्रम आयोजित

आर पी डब्लू न्यूज़/कुलदीप पातलान
डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने गौशाला के कार्यों के लिए11 लाख रुपए और बाबा ढाब वाले मंदिर के लिए 8 लाख की राशि देने की घोषणा की
गांव के विभिन्न विकास कार्यों को मंजूरी दीजलघर से पेयजल आपूर्ति पाइपलाइन व चारदीवारी के लिए डेढ़ करोड़ रुपए की तकनीकी मंजूरी मिली
हिसार, 07 मई:- डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा है कि गायों की सेवा से वे सभी सुख और पुण्य मिलते हैं, जो कठोर तपस्या, दान दक्षिणा और भगवान की पूजा अर्चना से मिलते हैं। वे रविवार को गांव डाया में नगीनापूरी गौशाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान गोभक्तों व ग्रामवासियों से रूबरू हो रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने गौशाला में शेड, गेट निर्माण, ट्रैक्टर ट्राली जैसे कार्यों के लिए अपने कोष से 11 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त डिप्टी स्पीकर ने बाबा ढाब वाले मंदिर के लिए भी 8 लाख की राशि देने की घोषणा की।
उन्होंने गांव में जिम का प्रबंध करने, गौशाला के लिए सोलर पैनल, लाइट की व्यवस्था करने, पशुपालन विभाग से गायों की टैगिंग करवाने, गौ सेवा आयोग से चारे के लिए राशि दिलवाने, गांव में बिजली आपूर्ति की उचित व्यवस्था करने, ग्राम पंचायत के प्रस्ताव पर गौशाला के साढ़े 27 फुट का पक्का रास्ता बनवाने, ढाणियों में पीने के पानी की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।
जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जलघर से साफ पानी की सप्लाई, पाइपलाइन व चारदीवारी के लिए डेढ़ करोड़ रुपए की तकनीकी मंजूरी मिल चुकी है। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने गांव के सरपंच मुकेश द्वारा दिए गए मांग पत्र कहा कि जल्द ही सभी मांगों को पूरा करवाया जाएगा। इस अवसर पर बाबा बिस्पतनाथ, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, पीडब्ल्यूडी से शीला शर्मा व जन स्वास्थ्य विभाग से हरबंस लाल आदि उपस्थित थे।