March 15, 2025

जिला शिक्षा अधिकारी ने ई-अधिगम क्लस्टर लेवल के तीसरे दिन ट्रेनिंग स्थलों का किया निरीक्षण

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/कुलदीप पातलान


हिसार, 10 मई:- ई-अधिगम क्लस्टर लेवल ट्रेनिंग के तीसरे दिन बुधवार को जिले के विभिन्न 6 स्कूल पीएम श्री मॉडल स्कूल गंगवा में 56, गर्ल्स स्कूल गंगवा में 51, मॉडल संस्कृति स्कूल जहाजपुल में 41, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मॉडल टाउन में 47, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पटेल नगर में 51 तथा खंड बास के पीएम श्री मॉडल स्कूल भाटोल खरकड़ा में 44 अध्यापकों को टैब संचालन की ट्रेनिंग दी गई। जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग ने गंगवा तथा मॉडल टाउन स्कूल का निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान उन्होंने अध्यापकों से ट्रेनिंग के बारे में फीडबैक भी लिया। ट्रेनिंग से सभी अध्यापक संतुष्ट नजर आए। इस दौरान अध्यापकों ने कहा कि ट्रेनिंग से उन्हें टैब संचालन में काफी मदद मिलेगी। इस दौरान अध्यापकों ने टेबलेट पर बच्चों को कैसे टेस्ट देना है, कैसे गृहकार्य देना है, किस प्रकार टैब पर बच्चों की शंकाओं का समाधान करना है, ये सब सीखा।जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में 3 दिनों में विभिन्न खण्डों के लगभग 592 अध्यापकों को टैब संचालन की ट्रेनिंग दी जा चुकी है। उन्होंने सभी अध्यापकों को कहा कि वे स्कूल जाकर बच्चों को टैब संचालन की ट्रेनिंग दे, जिससे जिले में ई-अधिगम के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। जिला गणित विशेषज्ञ संदीप सिन्धु ने कहा सभी अध्यापक एवं विद्यार्थी प्रतिदिन टैब स्कूल लेकर आएं तथा विभाग द्वारा तय मापदंडों के अनुसार उसका प्रयोग करें। ट्रेनिंग के दौरान अलग-अलग स्कूलों में डीआईईटी मात्रश्याम से बलबीर पुनिया, रजत बामल, अनिल बुरा, अजय लोहान ऑब्जर्वर के रूप में उपस्थित रहे।

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *