March 15, 2025

पिछड़ा वर्ग-ए के लिए नगर निगम, नगर परिषद तथा नगर पालिकाओं में 8 प्रतिशत राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने पर डिप्टी स्पीकर का किया आभार व्यक्त

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/कुलदीप पातलान


हिसार, 10 मई:- पिछड़ा वर्ग-ए के लिए नगर निगम, नगर परिषद तथा नगर पालिकाओं में 8 प्रतिशत राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने पर पिछड़ा वर्ग से जुड़े विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों ने बुधवार को चंडीगढ़ में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा का धन्यवाद किया।प्रधान प्रेम सिंह जोगी, विद्यासागर जोगी, पूर्व आईएएस आर एस वर्मा, पूर्व आईपीएस डॉ दलबीर भारती, मुनीष जिन्दल, प्रोफेसर हंसराज व पूर्व चेयरमैन सतबीर सिंह वर्मा ने मुलाकात के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा वंचितों, पिछड़ों व महिलाओं को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान किए गए हैं, इससे उन्हें नेतृत्व के पर्याप्त अवसर मिलेंगे।इस अवसर पर डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रत्येक वर्ग को प्रतिनिधित्व देकर सामाजिक व आर्थिक रूप में सम्मान देना चाहते हैं। पिछड़ा वर्ग का सम्मान करना सामाजिक समरसता का प्रतीक है। पिछले दिनों बीसी वर्ग के लिए पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन करके समाज के लोगों का सम्मान बढाने का काम किया गया है।

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *