अतिरिक्त उपायुक्त ने ई-ऑफिस, सीएम विंडो, सोशल मीडिया, सीपीग्राम्स (पीजी पोर्टल) तथा सरल पोर्टल की समीक्षा की

आर पी डब्लू न्यूज़/कुलदीप पातलान

हिसार, 10 मई:- अतिरिक्त उपायुक्त नीरज ने बुधवार को लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में ई-ऑफिस, सीएम विंडो, सोशल मीडिया, सीपीग्राम्स (पीजी पोर्टल) तथा सरल पोर्टल की समीक्षा बारे संबंधित अधिकारियों की बैठक ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अतिरिक्त उपायुक्त ने बैठक में सभी विभागों की लंबित शिकायतों/कार्यों की क्रमवार समीक्षा की। उन्होंने ई-ऑफिस प्रणाली की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने कार्यालयों में फाइलों का आदान-प्रदान ई-ऑफिस प्रणाली के तहत करना सुनिश्चित करें। इससे कार्य में पारदर्शिता आएगी और संबंधित व्यक्तियों को फाइल की मूवमेंट के बारे में जानकारी मिलती रहेगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी प्रणाली के तहत किए जाने वाले कार्यों की रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करना भी सुनिश्चित करें।अतिरिक्त उपायुक्त ने सीपी ग्राम पोर्टल तथा सीएम विंडों की समीक्षा करते हुए विकास एवं पंचायत विभाग, बैंक, नगर निगम, नगर परिषद, राजस्व विभाग, कृषि विभाग, नगर पालिका, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सिंचाई विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को लंबित शिकायतों का निपटारा शीघ्र करने के निर्देश दिए गए। संबंधित विभागों के अधिकारी की गई कार्यवाही के संबंध में जल्द ही एक्शन टेकन रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करें। राज्य सरकार द्वारा सरल पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को विभिन्न विभागों/निगमों/बोर्डों की सेवाएं मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने पोर्टल की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्धारित मापदंडों के अनुसार लोगों को प्रदत्त की जा रही सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ मुहैया करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सरल पोर्टल के माध्यम से जन साधारण को सरकारी सेवाएं अति शीघ्र उपलब्ध करवाना प्रशासन का दायित्व है। सभी विभागों के अधिकारी इसे गंभीरता से लेना सुनिश्चित करें। सीएम विंडों के माध्यम से आने वाली शिकायतों का निपटारा शीघ्र करने के निर्देश दिए हैं। संबंधित अधिकारी भ्रष्टाचार संबंधी सभी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटान करें। अतिरिक्त उपायुक्त ने सोशल मीडिया से प्राप्त शिकायतों का निपटान भी अति शीघ्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि स्वयं मुख्यमंत्री मनोहर लाल 15 मई को सभी विभागों की पुनरीक्षण बैठक भी लेंगे।बैठक में जिला राजस्व अधिकारी चेतना चौधरी, एसडीएम हिसार जयवीर यादव, एटीपी रूबी मौण, सभी उपमंडलों से तहसीलदार एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।